scriptजिले में 32 पॉजिटिव रोगी आए सामने | 32 positive patients came in the district | Patrika News

जिले में 32 पॉजिटिव रोगी आए सामने

locationहनुमानगढ़Published: Nov 21, 2020 11:24:47 pm

Submitted by:

adrish khan

जिले में 32 पॉजिटिव रोगी आए सामने – जिला अस्पताल में 25 रोगी हैं भर्तीहनुमानगढ़. जिले में शनिवार को 32 पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं। इनमें से अधिकांश टाउन व जंक्शन के हैं। इसके अलावा अन्य तहसीलों के हैं। वहीं जिला अस्पताल में 25 रोगी भर्ती हैं।

जिले में 32 पॉजिटिव रोगी आए सामने

जिले में 32 पॉजिटिव रोगी आए सामने

जिले में 32 पॉजिटिव रोगी आए सामने
– जिला अस्पताल में 25 रोगी हैं भर्ती
हनुमानगढ़. जिले में शनिवार को 32 पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं। इनमें से अधिकांश टाउन व जंक्शन के हैं। इसके अलावा अन्य तहसीलों के हैं। वहीं जिला अस्पताल में 25 रोगी भर्ती हैं।
जिले में कोरोना के 26 नए मामले
हनुमानगढ़, 20 नवम्बर। कोरोना वायरस की देश में दूसरी लहर की चर्चा चल रही हैं। सर्दी के मौसम में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने की बात चल रही हैं, वहीं जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण अभी भी रफ्तार पर हैं। जिले में फैल रहे कोरोना वायरस की चपेट में अब तक प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस कर्मी, शहर के व्यापारी, चिकित्सक भी आ चुके हैं। दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामले आ रहे हैं। शुक्रवार को भी जिले में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं। हनुमानगढ़ टाऊन में पंजाबी मौहल्ला में 1, सूर्यनगर में 1, अनुज मेडिकोज पर 2, एचएच एरिया दीनार सिनेमा के पास 1, जैन एम्पोरियम पर 1, जंक्शन में सीएडी कॉलोनी सुरेशिया में 1, सिविल लाईन वार्ड 1 में एक चिकित्सक, सिविल लाईन सी ब्लॉक में 1, दुर्गा कॉलोनी में 2, सेक्टर 11 बी आईटीआई बस्ती में 1, झाम्बर में 1,
टिब्बी के वार्ड 16 में 1, पीलीबंगा के वार्ड 3 में 1, नोहर के वार्ड 15 में 1, वार्ड 14 में 2, एडीजे कोर्ट में 1, वार्ड 11 में 1, 23 एनटीआर में 1, फेफाना के वार्ड 25 में 1, आपूवाला के वार्ड 7 में 1, रावतसर के वार्ड 13 में 1, संगरिया के वार्ड 19 वाटर वक्र्स रोड़ 1, वार्ड 10 अबोहर रोड़ पर 1 जना पॉजिटिव हैं।
जिले में कोरोना के 28 मामले, परिवारों में बढ़ रहा संक्रमण
हनुमानगढ़. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर जिले में भी दिखाई देने लगा है। अब परिवार के सदस्यों के बीच संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिले में गुरूवार को कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं। हनुमानगढ़ टाउन में नई आबादी गली 18 में 1, भैरोसिंह पंवार कॉलोनी में 1, वार्ड 43 दीनार सिनेमा के पास 2, पुलिस कॉलोनी में एक ही परिवार के 4 जने, वार्ड 15 में 1, जंक्शन में वार्ड 12 में 1, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 1, सेक्टर नं. 12 में 1, सेक्टर 6 वार्ड 52 में 1, बाबा श्यामसिंह कॉलोनी गली 5 में 1, रावतसर में मोधूनगर में 1 (जिला चिकित्सालय में भर्ती), भुरानपुरा में 1, बिसरासर में 1, लूणासर में 1, नोहर के वार्ड 5 में 1, गोरखाना में 1, संगरिया के वार्ड 12 में 1, वार्ड 10 में 1, वार्ड 22 नजदीक गणेश मंदिर 1, वार्ड 6 नजदीक वाटर वक्र्स 1, पावर हाऊस के नजदीक 1, वार्ड 23 में 1, सिंहपुरा के वार्ड 1 में 1, चौटाला में 1 पॉजिटिव रोगी सामने आया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो