38 स्कूल महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में होंगे प्रवर्तित
हनुमानगढ़Published: Jan 10, 2023 10:14:50 pm
38 स्कूल महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में होंगे प्रवर्तित
- जिले में कुल ६१ अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित
हनुमानगढ़. 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रतिभा देवठिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।


38 स्कूल महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में होंगे प्रवर्तित
38 स्कूल महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में होंगे प्रवर्तित
- जिले में कुल ६१ अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित
हनुमानगढ़. 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रतिभा देवठिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की समीक्षा करने के दौरान सीडीईओ रामेश्वर गोदारा ने बताया कि जिले में कुल 61 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित हैं। 38 स्कूलों को और महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवर्तित करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जा चुका है। मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण के अंतर्गत जिले के 1 लाख 29 हजार विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म का निशुल्क वितरण किया जा चुका है। उच्च शिक्षा के अंतर्गत जिला अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि काली बाई भील स्कूटी योजना के अंतर्गत बची हुई स्कूटी का वितरण भी शीघ्र पूरा करवाया जाए। नगर परिषद के अधिकारी ने बताया कि हनुमानगढ़ नगर परिषद इंदिरा रसोई योजना में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर चल रही है। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना को लेकर एडीएम ने कहा कि बेरोजगार लोगों को शहरी क्षेत्र में रोजगार दिया जाए। संख्यिकी विभाग के उपनिदेशक विनोद गोदारा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से नए जन आधार कार्ड, चिरंजीवी कार्ड और आरजीएचएस कार्ड जिले में भिजवा जा रहे हैं। जिनका वितरण जल्द ही पूरे जिले में शुरू किया जाएगा। शुरुआत नोहर तहसील से होगी।