चौकीदार को बंधक बनाकर वेयर हाउस से चने की 430 बोरी चोरी
हनुमानगढ़. चौकीदार को बंधक बनाकर अज्ञात चोर चने की सैकड़ों बोरी चुराकर ले गए। सदर थाना क्षेत्र के गांव मसरूहवाला स्थित वेयर हाउस पर बुधवार देर रात वारदात को अंजाम दिया गया। गुरुवार सुबह जब वेयर हाउस के अन्य कर्मचारी व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो घटना का पता लगा।
हनुमानगढ़
Updated: June 30, 2022 12:04:48 pm
चौकीदार को बंधक बनाकर वेयर हाउस से चने की 430 बोरी चोरी
- सदर थाना क्षेत्र के गांव मसरूहवाला की घटना
- अज्ञात के खिलाफ कराया मामला दर्ज
हनुमानगढ़. चौकीदार को बंधक बनाकर अज्ञात चोर चने की सैकड़ों बोरी चुराकर ले गए। सदर थाना क्षेत्र के गांव मसरूहवाला स्थित निजी वेयर हाउस पर बुधवार देर रात वारदात को अंजाम दिया गया। गुरुवार सुबह जब वेयर हाउस के अन्य कर्मचारी व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो घटना का पता लगा। चौकीदार को कमरे से बाहर निकाल कर उससे घटना की जानकारी ली तथा पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में सदर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराने को लेकर परिवाद सौंपा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार मसरूहवाला स्थित वेयर हाउस में चने की बोरियों का स्टॉक किया हुआ है। वहां निगरानी के लिए चौकीदार भी रखा हुआ है। बुधवार देर रात ट्रक लेकर अज्ञात जने वेयर हाउस पर आए। चौकीदार कुछ समझ पाता उससे पहले ही उसको मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया तथा उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। इसके बाद आराम से ट्रक में चने की 430 बोरियां लोड की तथा रफ्फूचक्कर हो गए। पीलीबंगा निवासी व्यापारी ने यहां वेयर हाउस किराए पर लेकर चने का स्टॉक कर रखा था।
कोचिंग सेंटर खोलने का झांसा देकर दस लाख की चपत
हनुमानगढ़. कोचिंग सेंटर खोलने का झांसा देकर दस लाख रुपए की ठगी का मामला टाउन थाने में दर्ज कराया गया। पुलिस के अनुसार आशुतोष (30) पुत्र रामेश्वर दयाल चौधरी निवासी श्याम विहार कॉलोनी, चौमूं, जयपुर ने रिपोर्ट दी कि उसके जीजा डॉ. सुरेश बाजिया हनुमानगढ़ टाउन के हिसारिया हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट है। फरवरी 2021 में वह अपने जानकार राजबहादुर पुत्र कालूराम मीणा निवासी बामनवास सवाई माधोपुर के साथ हनुमानगढ़ घूमने आया था। यहां पर राजबहादुर को उसने अपने जीजा से मिलवाया। राजबहादुर ने कहा कि वे दोनों मिलकर हनुमानगढ़ में कोचिंग सेंटर खोल लेते हैं। वो पैसे लगा दे। इस पर वह सहमत हो गया। उसने विश्वास कर अपने जीजा से 10 लाख रुपए उधार लेकर राजबहादुर को नकद दे दिए। एक अप्रेल से कोचिंग सेंटर शुरू करने की बात हो गई थी। इस संबंध में लिखा-पढ़ी भी हो गई थी। फिर अचानक कोरोना महामारी के कारण कोचिंग सेंटर खोल नहीं पाए। काफी समय बीत जाने के बाद स्थितियां सामान्य होने पर उसने राजबहादुर को कोचिंग सेंटर शुरू करने की बात कही तो वह पहले तो आज-कल में शुरू करने की बात कहता रहा। बाद में उसने कोचिंग सेंटर शुरू करने तथा रुपए लौटाने से मना कर दिया।

चौकीदार को बंधक बनाकर वेयर हाउस से चने की 430 बोरी चोरी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
