script47700 नशीली टेबलेट व तीन बाइक जब्त, छह जनों को दबोचा | 47700 drug pellet and three bike seized | Patrika News

47700 नशीली टेबलेट व तीन बाइक जब्त, छह जनों को दबोचा

locationहनुमानगढ़Published: Oct 22, 2018 09:14:43 pm

Submitted by:

adrish khan

47700 नशीली टेबलेट व तीन बाइक जब्त, छह जनों को दबोचा- पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टीम के नेतृत्व में टाउन व टिब्बी में कार्रवाई- नशीली दवा तस्करों से की जा रही सप्लायर की पड़ताल

ndps act ke aaropi

hanumangarh town thana police

हनुमानगढ़. नशे पर नकेल कसने के लिए जिले में चल रहे पुलिस के विशेष अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टीम ने रविवार देर रात टाउन व टिब्बी में कार्रवाई की। इस दौरान छह जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साढ़े ४७ हजार से अधिक नशीली गोलियां, कैप्सूल व सिरप जब्त किए गए। आरोपितों के तीन बाइक भी पुलिस ने जब्त कर लिए। नशीली दवा तस्करी में पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ टाउन व टिब्बी थाने में तीन मामले दर्ज किए गए हैं। टाउन थाने में चार जनों के खिलाफ दो तथा टिब्बी थाने में दो जनों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया। तस्करों से पूछताछ में नशीली दवा सप्लायर के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है। टाउन पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश कर उनका बुधवार तक रिमांड मंजूर कराया। इन दोनों मामलों की जांच यातायात थाना प्रभारी तथा महिला थाना प्रभारी को सौंपी गई है।
पुलिस के अनुसार एंटी नारकोटिक्स टीम ने मुखबिर की सूचना पर टाउन में मेगा हाइवे पर देर रात दो कार्रवाई कर चार जनों को साढ़े 36 हजार से अधिक नशीली टेबलेट व कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया। टाउन थाना प्रभारी विष्णुदत्त बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस दल भी कार्रवाई में शामिल था। पुलिस ने किशनगढ़ मेगा हाइवे पर गांव कोहला के नजदीक नाकाबंदी की। इस दौरान मोटर साइकिल सवार राजू (24) पुत्र संतकुमार बिश्नोई निवासी चक चार केएसपी पीएस टिब्बी व प्रदीप कुमार उर्फ कालू (22) पुत्र देवीलाल कुम्हार निवासी वार्ड चार मुंडा के कब्जे से 24500 नशीली टेबलेट बरामद की गई। इसी दौरान पुलिस ने मोटर साइकिल पर जा रहे जयकिशन उर्फ काली पुत्र अर्जुन भाट निवासी लखूवाली व सतपाल उर्फ सत्ता पुत्र किशनलाल मेघवाल निवासी कुमथला, ऐलनाबाद सिरसा को रुकवा जांच की तो उनके पास 11970 नशीली टेबलेट व 150 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए।
सप्लायर की पड़ताल
टिब्बी पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने जानकारी दी कि वे श्रीगंगानगर से नशीली दवाएं खरीदकर लाते थे। जो व्यक्ति नशीली दवाएं सप्लाई कर रहा था, उसने काफी समय पहले पीलीबंगा में मेडिकल भी चलाया था। वर्तमान में श्रीगंगानगर में रह रहा है। आरोपित जयकिशन भाट नशीली दवा का बड़ा तस्कर है। उसने रावतसर थाना क्षेत्र के गांव सरदारपुरा खालसा निवासी एक जने से नशीली दवाएं खरीदकर लाने की बात स्वीकारी। बताया जा रहा है कि सरदारपुरा खालसा निवासी उक्त व्यक्ति भी नशीली दवा तस्करी में काफी समय से संलिप्त है। उसके खिलाफ कई मामले रावतसर थाने में दर्ज हैं। वहीं 24500 नशीली टेबलेट सहित गिरफ्तार तस्करों ने गांव शेरेकां से नशीली दवाएं खरीदकर लाने की बात स्वीकारी।
११ हजार टेबलेट जब्त, दो पकड़े
टिब्बी. स्थानीय पुलिस ने रविवार देर शाम नशे में प्रयुक्त होने वाली गोली व शीशी जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया। एसआई मोहनलाल के नेतृत्व में पुलिस दल ने मसानी के पास सेमनाला पुल पर नाकाबंदी की। इस दौरान दो जने बाइक लेकर वहां से गुजरे तो पुलिस ने उनकी तलाशी ली। उनके कब्जे से ११ हजार ८० टेबलेट व ४० शीशी नशीली दवा बरामद हुई। पुलिस ने बाइक सवार शेरेकां निवासी विनोद कुमार पुत्र तनसुख मेघवाल व चक २ एचएमएच रोही झांबर निवासी मांगीलाल पुत्र रामकुमार नायक को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच कर रहे टिब्बी थानाधिकारी शकील अहमद ने दोनों आरोपियों को सोमवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर उनका तीन दिन का रिमाण्ड मंजूर कराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो