scriptबिना नम्बरी लग्जरी कार से सवा पांच किलोग्राम अफीम बरामद | 5 kg opium recovered without Nambari luxury car | Patrika News

बिना नम्बरी लग्जरी कार से सवा पांच किलोग्राम अफीम बरामद

locationहनुमानगढ़Published: Apr 25, 2019 09:35:43 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

hanumangarh ke sangriya thana police ki karwai

बिना नम्बरी लग्जरी कार से सवा पांच किलोग्राम अफीम बरामद

बिना नम्बरी लग्जरी कार से सवा पांच किलोग्राम अफीम बरामद
– पांच लाख रुपए की नकदी जब्त, दो जने गिरफ्तार
– संगरिया थाना पुलिस की कार्रवाई
हनुमानगढ़. नशे पर लगाम कसने को लेकर चल रहे जिला पुलिस के अभियान के तहत संगरिया पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने अफीम की तस्करी करते दो जनों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से सवा पांच किलोग्राम अफीम तथा पांच लाख रुपए की नकदी जब्त की गई। आरोपी बिना नम्बर की लग्जरी कार से तस्करी कर रहे थे। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल शाहरसूल व चालक नरेन्द्र सिंह की भूमिका अहम रही। पुलिस ने दोनों आरोपियों से अफीम की खरीद व सप्लाई को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उनको शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम थाना प्रभारी विष्णुदत्त मय जाब्ता संगरिया-हनुमानगढ़ रोड पर गश्त कर रहे थे। जब वे गांव मानकसर के पास शेरगढ़ तिराहा पहुंचे तो वहां बिना नम्बर की एस क्रॉस कार खड़ी थी। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने कार की जांच की तो उसमें दो जने बैठे मिले। उनकी पहचान महीपाल बिश्नोई (28) पुत्र गणपतराम निवासी मंडला कल्लां पीएस फलौदी, जिला जोधपुर व सतपाल धायल (31) पुत्र हुकमाराम धायल निवासी वार्ड 4, गांव कोहला पीएस हनुमानगढ़ टाउन के रूप में हुई। कार की तलाशी ली तो उसमें एक काले रंग के बैग में 5 किलो 250 ग्राम अफीम मिली। साथ ही 5 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की गई। आरोपियों ने यह राशि अफीम बिक्री की राशि बताई। पुलिस ने अफीम, कार व नकदी जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ संगरिया थाने में धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। इसकी जांच टिब्बी थाना प्रभारी सुमेर सिंह को सौंपी गई है।
कार्रवाई दल में
अफीम तस्करी के इस बड़े मामले का भंडाफोड़ करने वाले पुलिस दल में संगरिया थाना प्रभारी विष्णुदत्त बिश्नोई, शाहरसूल एचसी, किशोर सिंह एचसी, शैतानाराम एचसी, बलदेव कांस्टेबल व चालक नरेन्द्र सिंह शामिल रहे। कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका शाहरसूल एचसी व नरेन्द्र ड्राइवर की रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो