scriptलूट के आरोपी मौसेरे भाइयों से 60 हजार नकद, एयर पिस्टल व बाइक जब्त | 60 thousand rupees, air pistol and bike seized from the accused | Patrika News

लूट के आरोपी मौसेरे भाइयों से 60 हजार नकद, एयर पिस्टल व बाइक जब्त

locationहनुमानगढ़Published: Sep 15, 2019 07:46:33 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. पिस्तौल दिखाकर फाइनेंस कंपनी सेल्समैन से 1.59 लाख रुपए लूटने के मामले में तीनों मौसेरे भाइयों की निशानदेही पर टाउन पुलिस ने 60 हजार रुपए की नकदी और बरामद की है। इससे पहले चौथे आरोपी से पुलिस ने 28 हजार रुपए जब्त किए थे। तीनों मौसरे भाइयों से नकदी के अलावा वारदात में इस्तेमाल बाइक तथा एयर पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर ली है।

लूट के आरोपी मौसेरे भाइयों से 60 हजार नकद, एयर पिस्टल व बाइक जब्त

लूट के आरोपी मौसेरे भाइयों से 60 हजार नकद, एयर पिस्टल व बाइक जब्त

लूट के आरोपी मौसेरे भाइयों से 60 हजार नकद, एयर पिस्टल व बाइक जब्त
– तीनों को भिजवाया जेल
– 1.59 लाख रुपए लूट का मामला
हनुमानगढ़. पिस्तौल दिखाकर फाइनेंस कंपनी सेल्समैन से 1.59 लाख रुपए लूटने के मामले में तीनों मौसेरे भाइयों की निशानदेही पर टाउन पुलिस ने 60 हजार रुपए की नकदी और बरामद की है। इससे पहले चौथे आरोपी से पुलिस ने 28 हजार रुपए जब्त किए थे। तीनों मौसरे भाइयों से नकदी के अलावा वारदात में इस्तेमाल बाइक तथा एयर पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस ने रिमांड अवधि समाप्त होने पर उनको न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया। तीनों को जेल में शिनाख्त परेड के बाद प्रोडक्शन वारंट पर शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर पुलिस ने एक दिन का रिमांड मंजूर कराया था।
जांच अधिकारी एसआई अनिल चिन्दा ने बताया कि आरोपी साहिब सिंह उर्फ बाबा पुत्र स्वराज सिंह मजहबी सिख निवासी वार्ड 41 सुरेशिया हाल केवल गांव तलवंडी पंजाब, उसके भाई अमनदीप सिंह तथा मौसेरे भाई वकील सिंह पुत्र सुखमन्द्र सिंह निवासी वार्ड 11, चक 19 केएसपी, किशनपुरा दिखनादा की निशानदेही पर 60 हजार रुपए, बाइक व एयर पिस्टल बरामद कर ली है। अब इस मामले में कुल 88 हजार रुपए बरामद किए जा चुके हैं। चौथे आरोपी बलदेव सिंह उर्फ देबू पुत्र जीतसिंह रायसिख निवासी 24 एसएसडब्ल्यू को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है।
क्या था प्रकरण
शक्ति फाइनेंस कंपनी जंक्शन के सहायक ब्रांच मैनेजर सुरेश कुमार पुत्र सहीराम जाट ने छह अगस्त को टाउन पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह गांव 22 एसएसडब्ल्यू, 30 एसएसडब्ल्यू व 26 एसएसडब्ल्यू की ढाणियों में महिला समूह से लोन की राशि एकत्र करने गया था। कुल 1 लाख 59 हजार रुपए एकत्र कर बाइक पर कंपनी कार्यालय के लिए रवाना हुआ। दोपहर करीब दो बजे जब वह चक 20 एसएसडब्ल्यू के पास पहुंचा तो पीछे से बाइक पर आए तीन अज्ञात आरोपियों ने उसे हाथ से धक्का मारा। इससे वह गिर गया। बिना नंबरी बाइक पर सवार आरोपियों से एक जना नीचे उतरा तथा पिस्तौल तानकर गोली मारने की धमकी देते हुए रुपए से भरा बैग छीन लिया तथा रामसरा की तरफ भाग गए। बैग में नकदी के अलावा पर्स, एटीएम कार्ड, पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कलेक्शन रजिस्टर व बैंक की डायरी और चेक बुक थी। पुलिस ने तीन अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो