हनुमानगढ़

जिले में जल्द शुरू होंगे 62 नए राशन डिपो, मिलेगी राहत

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

हनुमानगढ़Sep 24, 2018 / 10:30 am

Rajaender pal nikka

जिले में जल्द शुरू होंगे 62 नए राशन डिपो, मिलेगी राहत

हनुमानगढ़.
जिले में 62 नए राशन डिपो आवंटन करने की प्रक्रिया में रसद विभाग की टीम फिर से जुट गई है। इससे पहले दो बार ऐसी प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। अब विभाग ने तीसरी बार डिपो आवंटन की प्रक्रिया शुरू की है। देखना यह है कि तीसरे प्रयास में भी जिले में डिपो आवंटन प्रक्रिया पूर्ण होती है या पहले की तरह में अधर लटकती रहेगी। रसद विभाग के अधिकारियों के अनुसारहनुमानगढ़, टिब्बी, संगरिया, नोहर में रिक्त व अतिरिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।
इन दुकानों के लिए विभाग ने पूर्व में आवेदन मांगे थे। इनके आवंटन को लेकर अब खाद्य विभाग ने तीसरी बार साक्षात्कार के लिए आवेदकों को बुलाया है। इसके तहत 24 को टिब्बी, 25 को संगरिया, 26 को हनुमानगढ़ व 27 को नोहर तहसील में उचित मूल्य दुकानें आवंटित करने को लेकर साक्षात्कार होंगे। आवेदकों व कमेटी सदस्यों को इस संबंध में सूचित करने की बात अधिकारी कह रहे हैं। साक्षात्कार प्रक्रिया के जरिए हनुमानगढ़, टिब्बी, संगरिया, नोहर तहसीलों में 62 डिपो आवंटित किए जाएंगे। वर्ष 2015-16 से जिले में नए राशन डिपो आवंटन की प्रक्रिया चल रही है।
एडीएम व कार्यवाहक डीएसओ प्रभातीलाल जाट ने बताया कि राशन डिपो आवंटन के लिए साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी गई है। साक्षात्कार लेकर नियमानुसार डिपो आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे पहले भी दो बार इस तरह की प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन सदस्यों के नहीं पहुंचने के कारण डिपो आवंटन प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी।
यहां प्रक्रिया पूर्ण
हनुमानगढ़ जिले में रिक्त जगहों व नए डिपो आवंटन को लेकर वर्ष 2016-2017 में साक्षात्कारहुए थे।
इस दौरान साक्षात्कार के जरिए रावतसर, पीलीबंगा व भादरा में 61 डिपो आवंटित कर दिए गए। लेकिन हनुमानगढ़, टिब्बी, संगरिया, नोहर के सदस्यों के नहीं पहुंचने के कारण डिपो आवंटन प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी। सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र मूंड ने बताया कि रसद विभाग जनप्रतिनिधियों से ठीक ढंग से समन्वय नहीं करते। जिसके कारण इस तरह की दिक्कतें आ रही है।
कमेटी में कौन
रसद विभाग के अधिकारियों के अनुसार डिपो आवंटन को लेकर सरकार ने पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में डीएसओ, एक सामाजिक कार्यकर्ता, एक महिला सदस्य, एक सामान्य उपभोक्ता व संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच को शामिल किया गया है। इसी तरह शहरी क्षेत्र में सभापति व नगपालिका अध्यक्ष को कमेटी में शामिल किया गया है।
अभी 679 राशन डिपो
रसद विभाग हनुमानगढ़ में प्रवर्तन अधिकारी विजेंद्रपाल ने बताया कि तहसीलदारों के माध्यम से संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंचों को साक्षात्कार की सूचना भिजवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी 679 राशन डिपो चल रहे हैं। साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण हुई तो 62 नए और डिपो जिले में खुल जाएंगे।

Home / Hanumangarh / जिले में जल्द शुरू होंगे 62 नए राशन डिपो, मिलेगी राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.