script7 प्रतिशत आए पॉजिटिव, 2178 सैंपल में मिले 167 नए पॉजिटिव, चार की मौत | 7 percent came positive, 167 new positives were found in 2178 samples, | Patrika News

7 प्रतिशत आए पॉजिटिव, 2178 सैंपल में मिले 167 नए पॉजिटिव, चार की मौत

locationहनुमानगढ़Published: Jun 06, 2021 08:52:45 pm

Submitted by:

adrish khan

7 प्रतिशत आए पॉजिटिव, 2178 सैंपल में मिले 167 नए पॉजिटिव, चार की मौतहनुमानगढ़. जिला अस्पताल की आरटीपीसीआर लैब में 4 जून को 2178 सैंपल लिए गए। इन सैंपल की जांच रिपोर्ट छह जून को जारी की गई। 167 नए पॉजिटिव रोगी मिले हैं।

7 प्रतिशत आए पॉजिटिव, 2178 सैंपल में मिले 167 नए पॉजिटिव, चार की मौत

7 प्रतिशत आए पॉजिटिव, 2178 सैंपल में मिले 167 नए पॉजिटिव, चार की मौत


7 प्रतिशत आए पॉजिटिव, 2178 सैंपल में मिले 167 नए पॉजिटिव, चार की मौत
हनुमानगढ़. जिला अस्पताल की आरटीपीसीआर लैब में 4 जून को 2178 सैंपल लिए गए। इन सैंपल की जांच रिपोर्ट छह जून को जारी की गई। 167 नए पॉजिटिव रोगी मिले हैं। इसके मुताबिक करीब 7 प्रतिशत लोग पॉजिटिव मिले हैं। जानकारी के अनुसार जंक्शन जेल में काफी जने पॉजिटिव मिले हैं। वहीं अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रविवार को चार जनों ने दम तोड़ा है। 62 वर्षीय महिला निवासी सादुलशहर, 70 वर्षीय पुरूष निवासी मोहनमगरिया, 85 वर्षीय पुरूष निवासी सतीपुरा, 60 वर्षीय महिला निवासी 36 एलएलडब्ल्यू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
10.62 प्रतिशत पॉजिटिव, 885 सैंपल में से 94 जने पॉजिटिव मिले
जिला अस्पताल की आरटीपीसीर लैब में 3 जून को 885 सैंपल संग्रहण किए गए। लैब में इनकी जांच चार जून को की गई। इसके मुताबिक 10.62 प्रतिशत जने पॉजिटिव मिले हैं। 885 सैंपल में 94 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
18 प्लस की वैक्सीन पर संकट, 45 प्लस के वैक्सीन लगने की तदाद अधिक होने पर ही आएगी बारी
– जिले में अब तक 43 हजार युवाओं को लगी वैक्सीन की पहली डोज
हनुमानगढ़. जिले में 18 से 44 वर्ष के 43056 लोगों के ही वैक्सीन लग पाई है। वैक्सीन की कमी होने के कारण अब इस श्रेणी के आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की सप्लाई कई दिनों से जिले में नहीं आ रही है। 18 से 44 वर्ष के वैक्सीन लगाने का संकट शुरू हो चुका है। सूत्रों की माने तो कंपनी से वैक्सीन नहीं मिलने के कारण राज्य सरकार 45 प्लस के उम्र के लोगों पर वैक्सीन लगाने पर जोर दे रही है। 60 से अधिक उम्र वाले लोगों के सैकिंड डोज बकाया चल रहा है, उनके लगाई जाएगी। वहीं 45 प्लस वालों की भी सैकिंड डोज की समय सीमा होने पर प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा सर्वाधिक जिस जिले में 45 प्लस लोगों के वैक्सीन लग चुकी होगी। उस जिले को 18 से 44 वर्ष के युवाओं को वैक्सीन की सप्लाई दी जाएगी। हनुमानगढ़ जिले में 60 से अधिक उम्र वालों के 123937 लोगों के पहली डोज लग चुकी है। वहीं दूसरी डोज 29025 लोगों को ही लगी है। इसी तरह 45 से 60 वर्ष के उम्र के 159439 लोगों के पहली डोज लगी है। वहीं कोविशिल्ड लगवाने वालों के 84 दिन पूरे होने व जिनके कोवैक्सीन के 28 दिन पूरे हो चुके हैं। ऐसे 11147 लोग ही हैं, जिन्होंने दूसरी डोज भी लगवा ली है। इसलिए प्रशासन की ओर से अब 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने की बार-बार अपील गत दिनों से की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो