प्रदेश में खोले जाएंगे 992 राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल
हनुमानगढ़. जिले के शहरी क्षेत्र में 21 नए महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय खोले जाएंगे। राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय खोलने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
हनुमानगढ़
Published: April 04, 2022 08:34:59 pm
प्रदेश में खोले जाएंगे 992 राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल
- हनुमानगढ़ जिले के शहरी क्षेत्र में खुलेंगे 21 अंग्रेजी माध्यम विद्यालय
- एसडीएमसी से अनुमोदित प्रस्ताव लेकर परीक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ
हनुमानगढ़. जिले के शहरी क्षेत्र में 21 नए महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय खोले जाएंगे। राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय खोलने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए उच्च माध्यमिक विद्यालयों का चयन कर उनको अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित किया जाएगा। यदि कहीं मापदंडों के अनुरूप राउमावि नहीं उपलब्ध है तो फिर रामावि, राउप्रावि तथा राप्रावि का चयन किया जाएगा। विद्यालय चयन प्रक्रिया के तहत दो से 11 अप्रेल तक सभी सीबीईओ संबंधित प्रधानाचार्यों से एसडीएमसी अनुमोदित प्रस्ताव मंगवाएंगे। उनका मापदंडों के अनुरूप परीक्षण कर जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को भेजेंगे। फिर 15 अप्रेल तक डीईओ माध्यमिक मुख्यालय को सभी प्रस्ताव मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करने होंगे। फिर 20 अप्रेल तक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को सभी प्रस्तावों का परीक्षण कर उनको माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भिजवाने होंगे।
गौरतलब है कि महात्मा गांधी के डेढ़ सौवीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य प्रारंभ की गई महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना के चौथे चरण के तहत प्रदेश में कुल 992 स्कूल खोलने का लक्ष्य तय किया गया है। इसमें बीकानेर संभाग में 143 स्कूल खोले जाने हैं। जबकि हनुमानगढ़ जिले में 21 तथा श्रीगंगानगर जिले में 31 स्कूल खोलने का लक्ष्य आवंटित किया गया है।
हिन्दी में अध्ययन का हो विकल्प
अंग्रजी माध्यम में रूपान्तरण के लिए ऐसे विद्यालयों का चयन करने का आदेश दिया गया है, जहां कम से कम आठ कक्षा कक्ष हो। साथ ही भविष्य में आठ कक्षा कक्ष बनने की संभावना हो। गांव, कस्बे व कलस्टर क्षेत्र में उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के चयन के लिए कहा गया है। मगर यह शर्त भी लगाई गई है कि संबंधित क्षेत्र में एक मात्र राउमावि होने पर रामावि, राउप्रावि व राप्रावि का चयन कर प्रस्ताव भेजा जा सकता है। यह भी ध्यान रखना होगा कि संबंधित क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए हिन्दी माध्यम में अध्ययन के लिए विकल्प उपलब्ध हो।

प्रदेश में खोले जाएंगे 992 राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
