रावतसर के भीषण सड़क दुर्घटना, अनूपगढ़ के दम्पती की मौत, पुत्र गंभीर घायल
हनुमानगढ़Published: Nov 22, 2022 12:23:36 pm
रावतसर के भीषण सड़क दुर्घटना, अनूपगढ़ के दम्पती की मौत, पुत्र गंभीर घायल
- थाड़लका एवं चाईयां गांव के मध्य एक ईंट भट्टे के पास देर रात्रि हुई दुर्घटना
- उत्तर प्रदेश से आ रहे थे पति-पत्नी और पुत्र


रावतसर के भीषण सड़क दुर्घटना, अनूपगढ़ के दम्पती की मौत, पुत्र गंभीर घायल
हनुमानगढ़. जिले की रावतसर तहसील के गांव थालड़का एवं चाइयां के मध्य नोहर मार्ग पर ईंट भट्टे के पास सोमवार देर रात्रि एक सड़क दुर्घटना हो गई। हादसे में एक कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई। इसमें श्रीगंगानगर जिले की अनूपगढ़ तहसील के पति-पत्नी की मौत हो गई तथा उनका 30 वर्षीय पुत्र गंभीर घायल हो गया। अनूपगढ़ निवासी व्यापारी दम्पती उत्तरप्रदेश के बरनावा के बागपथ में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे। रावतसर के पास उनकी कार एक पेड़ से जा टकराई। जिससे कार में दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई व उनका पुत्र गंभीर घायल हो गया।