हनुमानगढ़

मेगा हाईवे पर बाइक की टककर से दो जनों की मौत

मेगा हाइवे पर पल्लू रोड पर गांव धन्नासर के पास बुधवार शाम को दो बाइक की टक्कर में दो जनों की मौत हो गई। वहीं एक जना घायल हो गया।

हनुमानगढ़Jun 27, 2018 / 10:24 pm

vikas meel

injured admitted in hospital

रावतसर.

मेगा हाइवे पर पल्लू रोड पर गांव धन्नासर के पास बुधवार शाम को दो बाइक की टक्कर में दो जनों की मौत हो गई। वहीं एक जना घायल हो गया। जानकारी अनुसार केसरदेसर निवासी महेंद्र व पोहड़का निवासी दल्लूराम सोनी (26) पुत्र मोहन सोनी की हाइसे में मौत हो गई। वहीं मुस्ताक (25) पुत्र यासीन खां निवासी पोहड़का घायल हुआ है इसका राजकीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। । सूचना मिलने पर धन्नासर चौकी प्रभारी बिशन सहाय मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार हादसे का कारण मोबाइल फोन को माना जा रहा है, एक बाइक चालक महेंद्र (25) पुत्र हरीराम जाट ने इयर फोन लगा रखा था।

गंगनहर में पानी लेने की मांग पर प्रदर्शन के लिए गांवों का दौरा

 

सामूहिक दुराचार का आरोप


भादरा. शादीशुदा किशोरी को बहला-फुसला कर ससुराल से भगाकर ले जाने व कई दिन तक बंधक बना सामूहिक दुराचार करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में भिरानी थाने में मंगलवार रात चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार एक युवक ने अपनी 14 वर्षीय पत्नी के साथ थाने में पेश होकर रिपोर्ट दी कि चार जून की रात्रि को उसकी पत्नी बिना बताए कहीं चली गई। इस संबंध में थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई।

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम ठप, केबल कटने से विभाग में कामकाज प्रभावित

मंगलवार को उसकी पत्नी वापस घर आई। उसकी पत्नी ने बताया कि संगरिया के गांव भाकरांवाली निवासी अमरीक सिंह पुत्र जगसीर सिंह व बलवंत सिंह पुत्र अमर सिंह कुम्हार सिख उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गए। । उसे भगाने में जगदीप सिंह पुत्र सुखमन्द्र सिंह कुम्हार सिख व दिलप्रीत सिंह पुत्र मलकीत सिंह जटसिख ने सहयोग किया। अमरीक सिंह व बलवंत सिंह ने उससे दुराचार किया। पुलिस जांच में जुटी है।

Home / Hanumangarh / मेगा हाईवे पर बाइक की टककर से दो जनों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.