scriptनगर पालिका अध्यक्ष के पति की हत्या का मुख्य आरोपित फतेहपुर शेखावाटी क्षेत्र से गिरफ्तार | accused of Municipality chairman's husband murder arrested | Patrika News

नगर पालिका अध्यक्ष के पति की हत्या का मुख्य आरोपित फतेहपुर शेखावाटी क्षेत्र से गिरफ्तार

locationहनुमानगढ़Published: Sep 25, 2018 09:43:13 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

murder

नगर पालिका अध्यक्ष के पति की हत्या का मुख्य आरोपित फतेहपुर शेखावाटी क्षेत्र से गिरफ्तार

रावतसर (हनुमानगढ़).

नपा अध्यक्ष के पति तथा पार्षद हरवीर सहारण की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जिला पुलिस की टीम ने उसे दबोचा। उसे मंगलवार दोपहर में पकड़ लिया गया। पुलिस आरोपी को वहां से लेकर शाम को रावतसर पहुंची।
एसपी अनिल कयाल ने बताया कि मुख्य आरोपी रामनिवास महला को फतेहपुर शेखावाटी से गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ के बाद ही मामले की परतें खुलेंगी। रावतसर कस्बे में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। आइजी दिनेश एमएन, एसपी, एएसपी, डीएसपी सहित कई थानों के प्रभारी और पुलिस कर्मी कस्बे में मौजूद रहे।
इधर, हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल में सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान हरवीर सहारण के कुछ परिजन और समर्थक ही मौके पर मौजूद थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण करवा कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
दोपहर दो बजे शव रावतसर पहुंचा। वहां मृतक के घर के पास मैदान में शव रखा गया। विधायक हनुमान बेनीवाल ने सीबीआई जांच, मृतक की पत्नी व पुत्र को सुरक्षा मुहैया कराने, मामले के मास्टरमाइंड की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। जल संसाधन मंत्री डॉ.रामप्रताप ने सीबीआई जांच व सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर शीघ्र मुख्यमंत्री से वार्ता की बात कही। इसके बाद शाम करीब पांच बजे दाह संस्कार करवा दिया गया। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

नपा अध्यक्ष के पति तथा पार्षद हरवीर सहारण की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जिला पुलिस की टीम ने उसे दबोचा। उसे मंगलवार दोपहर में पकड़ लिया गया। पुलिस आरोपी को वहां से लेकर शाम को रावतसर पहुंची।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो