scriptAction should be taken in the matter of money-jewellery, dollars | रुपए-जेवरात, डॉलर खुर्द-बुर्द करने के मामले में हो कार्यवाही | Patrika News

रुपए-जेवरात, डॉलर खुर्द-बुर्द करने के मामले में हो कार्यवाही

locationहनुमानगढ़Published: Jul 13, 2023 10:27:17 pm

Submitted by:

Anurag thareja

रुपए-जेवरात, डॉलर खुर्द-बुर्द करने के मामले में हो कार्यवाही

- गांव संतपुरा के गुरुद्वारा साहिब में मुख्य सेवादार की मौत के बाद उपजा मामला

हनुमानगढ़. गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच की मांग करते हुए जंक्शन में प्रेस वार्ता बुलाई गई।

रुपए-जेवरात, डॉलर खुर्द-बुर्द करने के मामले में हो कार्यवाही
रुपए-जेवरात, डॉलर खुर्द-बुर्द करने के मामले में हो कार्यवाही
रुपए-जेवरात, डॉलर खुर्द-बुर्द करने के मामले में हो कार्यवाही

- गांव संतपुरा के गुरुद्वारा साहिब में मुख्य सेवादार की मौत के बाद उपजा मामला

हनुमानगढ़. गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच की मांग करते हुए जंक्शन में प्रेस वार्ता बुलाई गई। प्रेस वार्ता में पंजाब के फरीदकोट जिले के निवासी गुरसेवक सिंह उर्फ लाली ने बताया कि गांव संतपुरा के गुरुद्वारा साहिब में रहने वाले मुख्य सेवादार बलदेव सिंह ने अपनी मौत होने से करीब दो घंटे पहले उसे फोन कर कहा था कि पंजाब में खरीद की गई जमीन की नकद रजिस्ट्री करवानी है। उसके पास 74 लाख रुपए नकद पड़े हैं। वह 50 लाख रुपए ले जाए। लेकिन उसने इतने रुपए ले जाने पर असहमति जताई और कहा कि अगले दिन हनुमानगढ़ आएंगे। फोन करने के करीब दो घंटे बाद उन्हें पता चला कि बाबा बलदेव सिंह की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर वे अबोहर से गांव संतपुरा पहुंचे। तब उन्होंने सबके सामने यह कहा था कि बाबा बलदेव सिंह के कमरों पर ताले जड़ दिए जाएं। पाठ के भोग के बाद गांव के मौजिज लोगों को बुलाकर उनके जरूरी दस्तावेज दे दिए जाएं और रुपए-जेवरात गुरुद्वारा साहिब में चढ़ा दिया जाए। लेकिन रात्रि को करीब दो बजे जिस समय बाबा बलदेव सिंह की पावन देह गुरुद्वारा साहिब में पड़ी भी तब वे उठे तो कुछ जनों की ओर से बाबा बलदेव सिंह के कमरे में रखा सामान खंगाला जा रहा था। गुरसेवक सिंह ने आरोप लगाया कि गुरुद्वारा से जुड़े लोगों ने बाबा बलदेव सिंह के सारे रुपए-जेवरात, डॉलर, जमीनों के कागजात खुर्द-बुर्द कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में संगरिया पुलिस थाना में धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वे इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से भी मिले थे और दूध का दूध, पानी का पानी करने की गुहार लगाई। एसपी ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। प्रेस वार्ता में दर्शनसिंह, लखासिंह, निर्मलसिंह आदि मौजूद थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.