scriptघर, बाजार, अस्पताल हर जगह सक्रिय बाइक चोर | Active bike thief everywhere, home, market, hospital | Patrika News

घर, बाजार, अस्पताल हर जगह सक्रिय बाइक चोर

locationहनुमानगढ़Published: Jun 18, 2019 12:13:37 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

Bike thieves disturb the public in hanumangarh

घर, बाजार, अस्पताल हर जगह सक्रिय बाइक चोर

घर, बाजार, अस्पताल हर जगह सक्रिय बाइक चोर
– जिले में मोटर साइकिल चोर गिरोह की धमाचौकड़ी
– टाउन, सदर व भादरा थाना क्षेत्र से चार मोटर साइकिलें चोरी
हनुमानगढ़. जिले में मोटर साइकिल चोर अति सक्रिय हो गए हैं। जिले के तीन थाना क्षेत्रों से दो दिनों में चार मोटर साइकिलें चोरी हो गई है। इस संबंध में टाउन, सदर व भादरा थाने में अज्ञात जनों के खिलाफ चोरी के मामले दर्ज कराए गए हैं। महत्वपूर्ण यह है कि बाजार, अस्पताल से लेकर लोगों के घरों के आगे से भी मोटर साइकिलें चोरी हो रही हैं। मगर चोरों की धरपकड़ व चोरी की बाइक बरामदगी को लेकर पुलिस का रिकॉर्ड संतोषजनक नहीं दिख रहा है। वैसे भी पुलिस जिले में चोरीशुदा बाइक में से पचास फीसदी तक ही बरामद कर पाती है। चोरी होने के बाद आधे मामलों में तो कभी भी उनके मालिकों को बाइक नहीं मिलती।
पुलिस के अनुसार जंक्शन के वार्ड 14 गुप्ता कॉलोनी निवासी विनोद कुमार (28) पुत्र किशनलाल सिंधी ने जंक्शन थाने में रिपोर्ट दी कि शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे अज्ञात जना उसकी हीरो होंडा सप्लेंडर मोटर साइकिल आरजे 31 एसई 1195 चंडीगढ़ हॉस्पीटल के पास से चुरा ले गया। शहर में दूसरी बाइक चोरी की घटना को लेकर टाउन के वार्ड 27 इन्द्रा कॉलोनी निवासी राजीव झा (27) पुत्र रामपदार्थ झा ने मामला दर्ज कराया। उसने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटर साइकिल आरजे 31 एसएफ 6920 चुराकर ले गया। वहीं लक्ष्मण (42) पुत्र जगमाल राम जाट निवासी वार्ड पांच कमाना ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया कि शुक्रवार को दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच अज्ञात जना उसके घर के आगे खड़ी बाइक चोरी कर ले गया। उधर, पवन कुमार (26) पुत्र दलेसिंह मेघवाल निवासी वार्ड 27 गणेशपुरा बास ने भादरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गुरुवार को एसबीआई शाखा भादरा के सामने अपनी बाइक खड़ी की। कोई अज्ञात उसे चुरा ले गया।

ट्रेंडिंग वीडियो