झगड़े के बाद भाई को बुलवा कर पति को पिटवाया
हनुमानगढ़. दंपती में विवाद के बाद साले ने बहनोई को पीट दिया। इस संबंध में एक जने ने अपनी पत्नी व उसके भाई सहित आठ-दस अन्य के खिलाफ टाउन थाने में मामला दर्ज कराया।
हनुमानगढ़
Published: April 09, 2022 10:27:01 pm
झगड़े के बाद भाई को बुलवा कर पति को पिटवाया
- दंपती में विवाद के बाद बहनोई की पिटाई
- टाउन थाने में पत्नी सहित कई जनों के खिलाफ कराया मामला दर्ज
हनुमानगढ़. दंपती में विवाद के बाद साले ने बहनोई को पीट दिया। इस संबंध में एक जने ने अपनी पत्नी व उसके भाई सहित आठ-दस अन्य के खिलाफ टाउन थाने में मामला दर्ज कराया। मदनलाल (45) पुत्र शिशपाल जाट निवासी चक 2 एमडब्ल्यूएमए रोही मैनांवाली ने टाउन पुलिस को रिपोर्ट दी कि छह अप्रेल को पत्नी सिलोचना के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया तथा बाद में मामला शांत भी हो गया। उसी रात करीब 12 बजे के आसपास उसकी पत्नी का भाई भीमसैन पुत्र रामकुमार सहारण निवासी मानकथेड़ी व 8-10 अन्य जने उसके घर में घुसे। उनके पास डण्डे व लोहे का सरिया था। भीमसैन ने अपनी बहन से मारपीट करने की बात कहते हुए साथ आए लोगों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर पड़ोस में रहने वाला उसका बड़ा भाई तथा माता-पिता आए और आरोपियों से उसे छुड़वाया। इस दौरान भीमसैन ने फसल बेचने से प्राप्त 1 लाख 18 हजार रुपए छीन लिए तथा जान से मारने की धमकी देकर उसकी पत्नी को साथ ले गया।
जेल में बंदी के पास मिले मोबाइल फोन
हनुमानगढ़. जिला कारागृह में एक बार फिर बंदी के पास मोबाइल फोन मिलने का मामला सामने आया है। जेल व आरएसी स्टाफ की ओर से चलाए गए सर्च अभियान केक दौरान एक बंदी से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। तीनों मोबाइल फोन जंक्शन पुलिस को सौंप बंदी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। जिला कारागृह के मुख्य प्रहरी विकास कुमार ने जंक्शन पुलिस को रिपोर्ट दी कि शुक्रवार को जेल व आरएसी स्टाफ ने जेल की तलाशी ली। इस दौरान बंदी सुभाष पुत्र विनोद निवासी मल्लडख़ेड़ा पीएस टिब्बी के कब्जे से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। तीनों मोबाइल फोन में सिम कार्ड भी थे। पुलिस ने राजस्थान कारागार अधिनियम 2015 की धारा 42 के तहत बंदी सुभाष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई मुसे खां को सौंपी गई।

झगड़े के बाद भाई को बुलवा कर पति को पिटवाया
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
