scriptपार्षद पति सहित सभी आरोपियों को मिली जमानत, सूरतगढ़ के व्यक्ति से ले रखी थी लाइन | All the accused, including husband, husband, were taken from the bail | Patrika News

पार्षद पति सहित सभी आरोपियों को मिली जमानत, सूरतगढ़ के व्यक्ति से ले रखी थी लाइन

locationहनुमानगढ़Published: Apr 08, 2019 09:42:54 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

hanumangarh junction ka mamla

पार्षद पति सहित सभी आरोपियों को मिली जमानत, सूरतगढ़ के व्यक्ति से ले रखी थी लाइन

पार्षद पति सहित सभी आरोपियों को मिली जमानत, सूरतगढ़ के व्यक्ति से ले रखी थी लाइन
– क्रिकेट बुकी चलाने का मामला
– बुकी चलाने के लिए किसी अन्य से ले रखी थी लाइन
हनुमानगढ़. जंक्शन में किराए के मकान में क्रिकेट बुकी चलाते छह जनों को दबोचने के मामले में पुलिस ने सोमवार को सभी आरोपियों को रिमांड अवधि समाप्त होने पर कोर्ट में पेश किया। सभी आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। उनको शनिवार को गिरफ्तार कर एक दिन का रिमांड मंजूर कराया गया था। पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने बुक की लाइन सूरतगढ़ के जगदीश नामक व्यक्ति से ले रखी थी। पकड़े गए सभी छह आरोपी मध्यस्थ की भूमिका निभाते थे। बुकी का लेनदेन एक करोड़ पचास लाख रुपए पाया गया है। आरोपी फर्जी नाम से मोबाइल सिम लेकर उपयोग कर रहे थे। इस खुलासे के बाद पुलिस सूरतगढ़ निवासी जगदीश के बारे में जानकारी जुटाई रही है। मामले की जांच कर रहे टाउन थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि क्रिकेट बुक्की चलाते पकड़े गए भाजपा पार्षद के पति अमरजीत उर्फ जीतू सोनी पुत्र हरकमल सिंह निवासी गांधीनगर, वरुण (34) पुत्र रोशनलाल अरोड़ा निवासी किलियांवाली मुक्तसर पंजाब, सत्यप्रकाश (45) पुत्र जुगल किशोर अग्रवाल निवासी डीवी कॉलोनी सिकन्दराबाद हैदराबाद हाल रामनगर सोढ़ाला जयपुर, पवनप्रीत (29) पुत्र कुलदीप सिंह सुनार निवासी डूमवाली संगत पंजाब, ओमप्रकाश (52) पुत्र लालचंद सिंधी व उसके पुत्र सुनील कुमार केशवानी निवासी वार्ड नम्बर 42 सुरेशिया का पूछताछ के लिए एक दिन का रिमांड मंजूर करवाया था। रिमांड अवधि समाप्त होने पर सोमवार को सभी छह आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। गौरतलब है कि आईजी डॉ. बीएल मीणा की ओर से गठित विशेष टीम ने शनिवार शाम एसपी के सीए धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जंक्शन में कल्याण भूमि मार्ग पर प्रसार भारती के कार्यालय के पास किराए के मकान में छापा मारा। वहां से क्रिकेट बुकी चलाते छह जनों को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 37 मोबाइल फोन, चार लैपटॉप, एक एलईडी, मिनी मोबाइल फोन एक्सचेंज बनाने वाले उपकरण, अन्य मोबाइल एसेसरीज, एक करोड़ पचास लाख रुपए के हिसाब-किताब का रजिस्टर आदि जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ जंक्शन थाने में आईटी एक्ट, आईपीसी की धारा 420, 3/4 आरपीजीओ आदि में मामला दर्ज किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो