जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में कुल 403 जल योजनाओं के अधीन कुल 1443 गांवों के लिए 90203.86 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। इनसे कुल 193306 जल कनेक्शन किए जाने हैं। वर्तमान में 318 जल योजनाओं के अधीन कुल 1138 गांवों के कार्य आदेश जारी किए जा चुके हंै। पंचायतीराज विभाग को भी इस प्रोजेक्ट से जोड़ा गया है। इसमें संबंधित ब्लॉक के बीडीओ को भी लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया है।
........फैक्ट फाइल.....
-मिशन के तहत हनुमानगढ़ जिले में 193306 जल कनेक्शन करने का लक्ष्य है।
-इस मिशन में ९० प्रतिशत राशि सरकार खर्च कर रही है। दस प्रतिशत जन सहभागिता से राशि एकत्रित करने का लक्ष्य है।
-जिले में जन सहभागिता से तेरह करोड़ संग्रहित करने का लक्ष्य है, इसकी तुलना में बीते माह तक सवा करोड़ एकत्रित हुई है।
-मिशन के तहत जिले में 138 गांवों के कार्य आदेश जारी किए जा चुके हंै।
जल जीवन मिशन में जन सहभागिता से दस प्रतिशत राशि एकत्रित करने हैं। इसमें जिले में करीब तेरह करोड़ एकत्रित किए जाएंगे। अभी तक सवा करोड़ के करीब जन सहभागिता राशि एकत्रित हो गई है। मार्च 2024 तक सभी घरों में पेयजल कनेक्शन करने का लक्ष्य है। इस कार्य में बीडीओ भी सहयोग कर रहे हैं।
-दिनेश कुकणा, एक्सईएन, पीएचईडी, हनुमानगढ़