हनुमानगढ़

पॉली हाऊस के नाम पर किसानों करोड़ों ठगने वालों पर पहले से कई मुकदमे

हनुमानगढ़. खेत में पॉली हाऊस लगाने के नाम पर लोन लेकर पांच किसानों से करीब छह करोड़ रुपए की ठगी के आरोपियों पर पहले से करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि पॉली हाऊस लगाने के नाम पर ठगी करने के 12 मुकदमे अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज हैं।

हनुमानगढ़May 22, 2022 / 08:43 pm

adrish khan

पॉली हाऊस के नाम पर किसानों करोड़ों ठगने वालों पर पहले से कई मुकदमे

पॉली हाऊस के नाम पर किसानों करोड़ों ठगने वालों पर पहले से कई मुकदमे
– पांच किसानों से करीब छह करोड़ रुपए की ठगी का मामला
हनुमानगढ़. खेत में पॉली हाऊस लगाने के नाम पर लोन लेकर पांच किसानों से करीब छह करोड़ रुपए की ठगी के आरोपियों पर पहले से करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि पॉली हाऊस लगाने के नाम पर ठगी करने के 12 मुकदमे अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज हैं। पंचकूला, पटियाला में भी मामले दर्ज हैं। हनुमानगढ़ में ही पांच मुकदमे दर्ज हैं। मामले की जांच कर रहे सीओ प्रहलाद राय ने बताया कि खेत में पॉली हाऊस लगाने के नाम पर ठगी करने के संबंध में जंक्शन पुलिस थाने में 2019 में दर्ज मामले में आरोपी विनोद कोहली पुत्र मदनपाल कोहली निवासी सेक्टर 12 कॉलोनी एरिया पंचकूला, हरियाणा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है। उसे 2019 के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भिजवाया गया था। आरोपी विनोद कोहली से बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। शेष तीन मुकदमों में भी जांच चल रही है। आरोपियों ने किसानों के नाम से यूनियन बैंक की श्रीगंगानगर शाखा से ऋण राशि स्वीकृत करवाई। पॉली हाऊस लगाने की बजाए ऋण राशि अपनी फर्म के बैंक खाता में डलवाकर स्वयं उपयोग में ले ली। इस मामले में आरोपी करीब तीन साल से फरार चल रहे थे। विनोद कोहली के अलावा उसके भाई कमल कोहली तथा परमानंद निवासी पुरानी आबादी लीला चौक श्रीगंगानगर को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बैंक से पांच करोड़ 88 लाख रुपए का लोन लेकर पांच किसानों व बैंक से ठगी की। गौरतलब है कि पॉली हाऊस लगाने के नाम पर दर्ज हुए अलग-अलग मुकदमों में विनोद कोहली, उसके भाई कमल कोहली के अलावा परमानंद को पुलिस की ओर से नामजद किया गया था। किसानों की ओर सेे मुकदमा दर्ज करवाया गया था कि उनकी जमीन पर पॉली हाऊस लगाने के लिए स्वीकृत ऋण में से आरटीजीएस के माध्यम से आरोपियों नेे अपने बैंक खातों में रुपए स्थानांतरित करवा धोखाधड़ी कर ली।

Home / Hanumangarh / पॉली हाऊस के नाम पर किसानों करोड़ों ठगने वालों पर पहले से कई मुकदमे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.