2 हजार लीटर का लगाया चिलर
हनुमानगढ़. जंक्शन स्थित केवी स्कूल में बच्चों के लिए २ हजार लीटर का चिल्लर प्लांट लगाया गया। इसका विधिवत उद्घाटन सभापति गणेशराज बंसल ने किया। पार्षद पति मुकेश भार्गव ने बताया कि स्व. पंडित अनुराम भार्गव व स्वर्गीय शांति देवी भार्गव की स्मृति में लगाया गया है। इस मौके पर सुभाष चंद्र भार्गव, करण भार्गव , वैदिश आदि मौजूद रहे।
हनुमानगढ़. जंक्शन स्थित केवी स्कूल में बच्चों के लिए २ हजार लीटर का चिल्लर प्लांट लगाया गया। इसका विधिवत उद्घाटन सभापति गणेशराज बंसल ने किया। पार्षद पति मुकेश भार्गव ने बताया कि स्व. पंडित अनुराम भार्गव व स्वर्गीय शांति देवी भार्गव की स्मृति में लगाया गया है। इस मौके पर सुभाष चंद्र भार्गव, करण भार्गव , वैदिश आदि मौजूद रहे।