scriptApproval has not yet been received from the roadways headquarters for | डिपो में बस स्टैंड शिफ्ट करने को लेकर रोडवेज मुख्यालय से अभी तक नहीं मिली स्वीकृति | Patrika News

डिपो में बस स्टैंड शिफ्ट करने को लेकर रोडवेज मुख्यालय से अभी तक नहीं मिली स्वीकृति

locationहनुमानगढ़Published: Oct 16, 2022 11:53:23 am

Submitted by:

adrish khan


डिपो में बस स्टैंड शिफ्ट करने को लेकर रोडवेज मुख्यालय से अभी तक नहीं मिली स्वीकृति
- रोडवेज मुख्यालय को भेजे व्यापारियों के मांग पत्र
हनुमानगढ़. रोडवेज डिपो में बस स्टैंड शिफ्ट करने को लेकर मुख्यालय से अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है।

डिपो में बस स्टैंड शिफ्ट करने को लेकर रोडवेज मुख्यालय से अभी तक नहीं मिली स्वीकृति
डिपो में बस स्टैंड शिफ्ट करने को लेकर रोडवेज मुख्यालय से अभी तक नहीं मिली स्वीकृति

डिपो में बस स्टैंड शिफ्ट करने को लेकर रोडवेज मुख्यालय से अभी तक नहीं मिली स्वीकृति
- रोडवेज मुख्यालय को भेजे व्यापारियों के मांग पत्र
हनुमानगढ़. रोडवेज डिपो में बस स्टैंड शिफ्ट करने को लेकर मुख्यालय से अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। जबकि रोडवेज के स्थानीय अधिकारियों ने डिपो में ही बस स्टैंड में शिफ्ट करने का आग्रह किया था। लेकिन व्यापारी संगठनों ने इससे संबंधित जो मांग पत्र सौंपे थे, वह भी मुख्यालय भेजे गए थे। इसके अलावा तर्क दिया था कि रोडवेज की बसों का संचालन अगर अबोहर बाइपास से किया जाता है तो इससे प्रतिदिन २०६ लीटर डीजल की खपत बढ़ेगी। वर्तमान में जंक्शन बस स्टैंड से रोजाना १०३ गाडिय़ों का आवागमन हो रहा है। अबोहर बाइपास पर बस स्टैंड शिफ्ट होने से साढ़े चार किलोमीटर की दूरी बढ़ेगी। एक बस की माइलेज चार किलोमीटर प्रति लीटर होती है। ऐसे में प्रतिवर्ष ८० लाख रुपए के डीजल की खपत अधिक होगी । वहीं बस स्टैंड में प्रवेश करने पर रोडवेज नगर परिषद को प्रतिबस दस रुपए शुल्क देते है, वह भी अदा नहीं करना पड़ेगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.