जिला स्थापना समिति की बैठक में प्रबोधकों की पदोन्नति के प्रस्ताव का अनुमोदन
https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. जिला स्थापना समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें कई अहम फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने की।
हनुमानगढ़
Published: April 01, 2022 07:30:40 pm
जिला स्थापना समिति की बैठक में प्रबोधकों की पदोन्नति के प्रस्ताव का अनुमोदन
-जिला प्रमुख की अध्यक्षता में हुई जिला स्थापना समिति की बैठक में लिए कई निर्णय
हनुमानगढ़. जिला स्थापना समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें कई अहम फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने की। बैठक में न्यायालय की ओर से पारित निर्णय की पालना में पंचायती राज विभाग द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती पुन: परीक्षा 2018, द्वितीय स्तर विषय पंजाबी का संशोधित परिणाम घोषित कर जिला हनुमानगढ़ के श्रेणीवार विज्ञापित पदों की संख्या / सीमा तक संशोधित प्रोविजनल चयन / वरियता सूचियां तैयार कर पंचायती राज विभाग को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही निदेशालय से प्रदत्त निर्देश 2३ मार्च 2022 की पालना में निदेशालय, बीकानेर द्वारा आयोजित तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2018 प्रथम व द्वितीय स्तर की निदेशालय द्वारा जारी प्रतीक्षा में चयनित जिला हनुमानगढ को आवंटित कुल 11 अभ्यर्थियों की 25 मार्च 2022 को विद्यालय आवंटन की आयोजित काउंसलिंग में आवंटित विद्यालयों में पदस्थापन के लिए जारी चयन / विद्यालय आवंटन सूची का अनुमोदन करने का निर्णय लिया गया। जिला प्रमुख द्वारा पंचायत समिति, रावतसर में ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त 03 पदों पर वैकल्पिक व्यवस्थार्थ ग्राम विकास अधिकारियों का पदस्थापन करने के निर्देश प्रदान किए गए। वर्ष 2017 व 2019 में नियुक्त 02 तृतीय श्रेणी अध्यापकों का स्थायीकरण करने के निर्णय के साथ - 2 जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय प्रारम्भिक, हनुमानगढ द्वारा श्रेणीवार कुल 105 प्रबोधकों की पदोन्नति वरिष्ठ प्रबोधक के पदों पर करने के लिए प्रस्तुत प्रस्ताव का अनुमोदन स्थापना समिति द्वारा सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में जिला परिषद सीईओ अशोक असीजा, एसडीम हनुमानगढ़ डॉ. अवि गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रामेश्वर लाल, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई, वरिष्ठ सहायक (संस्थापन शाखा) विनोद कुमार गोदारा मौजूद रहे।

जिला स्थापना समिति की बैठक में प्रबोधकों की पदोन्नति के प्रस्ताव का अनुमोदन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
