चुनावी रंजिश में दिव्यांग सरपंच पर हथियारों से लैस होकर कातिलाना हमला, पांच घंटे हाइवे जाम
नोहर. पुरानी रंजिश के चलते ग्राम पंचायत देईदास के सरपंच राजेन्द्र न्यौल पर सोमवार को पूर्व सरपंच व उसके पुत्रों सहित आधा दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मेगा हाइवे जाम कर दिया।
हनुमानगढ़
Published: May 09, 2022 06:59:37 pm
चुनावी रंजिश में दिव्यांग सरपंच पर हथियारों से लैस होकर कातिलाना हमला, पांच घंटे हाइवे जाम
- एचकेएसबी चैयरमेन सरपंच पर धारदार हथियारों से कातिलाना हमला
- ग्रामीणों ने पांच घंटे तक रखा मेगा हाइवे जाम
- शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन पर माने आक्रोशित ग्रामीण
नोहर. पुरानी रंजिश के चलते ग्राम पंचायत देईदास के सरपंच राजेन्द्र न्यौल पर सोमवार को पूर्व सरपंच व उसके पुत्रों सहित आधा दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सरपंच राजेन्द्र न्यौल गंभीर घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। हमले के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मेगा हाइवे जाम कर दिया। गंभीर घायल सरपंच की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। पीडि़त सरपंच के भाई ने पुलिस में पूर्व सरपंच व उसके पुत्रों सहित आधा दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
उसने पुलिस को रिपोर्ट दी कि हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के कार्यवाहक चैयरमेन व ग्राम पंचायत देईदास के सरपंच राजेन्द्र न्यौल सोमवार सुबह अपनी गैस एजेंसी गोदाम की ओर जा रहे थे। इस दौरान जीप में सवार होकर वहां पहुंचे ढाणीलाल खां निवासी पूर्व सरपंच रतनलाल ईशराम पुत्र सुरजाराम जाट, राकेश कुमार, कृष्ण कुमार जाट व दो-तीन अन्य ने स्कूटी सवार राजेन्द्र न्यौल को घेरकर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। आरोपी पूर्व सरपंच रतनलाल ईशराम व उसके भाई राजेंद्र न्यौल से चुनावी रंजिश रखते हैं। आरोपी ने परिवार को जान से मारने की योजना बनाते हुए सोमवार सुबह करीब 8 बजे खेत में बने गैस गोदाम की तरफ जाते समय उसके दिव्यांग भाई पर जानलेवा हमला बोला। आरोपियों ने धारदार हथियारों से उसके दोनों पैर व हाथों पर गंभीर चोटें मारी। पीडि़त सरपंच को गंभीर अवस्था में यहां राजकीय चिकित्सालय लाया गया। वहां से उसे जिला चिकित्सालय व उसके बाद श्रीगंगानगर स्थित मेदांता हॉस्पीटल ले जाया गया। पुलिस ने पूर्व सरपंच व उसके दोनों पुत्रों सहित दो-तीन अन्य के खिलाफ भादसं की धारा 307, 323, 341,147,147,149 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच थाना प्रभारी रविन्द्रसिंह नरूका को सौंपी गई है।
ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम
सरपंच पर जानलेवा हमले की खबर मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार सुबह देईदास गांव के पास मेगा हाइवे जाम कर दिया। हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जाम के चलते मेगा हाइवे के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच डीएसपी विनोद कुमार व थाना प्रभारी रविंद्रसिंह नरूका ने ग्रामीणों की समझाइश की। हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे ग्रामीणों को डीएसपी ने आरोपियों को पकडऩे के लिए सात दिन का समय देने की बात कही। इस पर ग्रामीणों ने कड़ा ऐतराज जताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीण करीब पांच घंटे तक मेगा हाइवे जाम कर बैठे रहे। दोपहर दो बजे पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया। इस पर ग्रामीणों ने दोपहर करीब दो बजे मेगा हाइवे से जाम हटा दिया।
सरपंच व वीडीओ संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सरपंच एसोसिएशन व ग्राम विकास अधिकारी संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी। सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश सहारण व ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश महामंत्री रमेश खटोतिया ने उपखंड प्रशासन को ज्ञापन देकर सरपंच पर हमले के आरोपियों को चौबीस घंटे में गिरफ्तार नहीं करने पर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में अनिश्चिकालीन तालाबंदी की चेतावनी दी है। वहीं पूरे प्रकरण को लेकर विधायक अमित चाचाण ने पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। वहीं पंचायत समिति प्रधान सोहन ढिल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। इस संबंध में थाना प्रभारी रविंद्रसिंह नरूका ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।

चुनावी रंजिश में दिव्यांग सरपंच पर हथियारों से लैस होकर कातिलाना हमला, पांच घंटे हाइवे जाम
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
