scriptगहलोत-पायलट के आज हवाई दौरे, इन जिलों में करेंगे प्रचार, बदलेंगे चुनावी माहौल! | Ashok Gehlot and Sachin Pilot Address Rajasthan Election 2018 Rallies | Patrika News

गहलोत-पायलट के आज हवाई दौरे, इन जिलों में करेंगे प्रचार, बदलेंगे चुनावी माहौल!

locationहनुमानगढ़Published: Nov 23, 2018 11:11:50 am

Submitted by:

dinesh

Sachin Pilot हनुमानगढ़, गंगानगर और टोंक में करेंगे प्रचार तो गहलोत बांसवाड़ा, डूंगरपुर और उदयपुर में करेंगे जनसभाएं…

sachin-gehlot
हनुमानगढ़। rajasthan election 2018 के लिए नामांकन वापसी के बाद जहां एक ओर प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है, वहीं अब बड़े नेताओं के भी दौरे तेज हो गए हैं। आज से कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष Sachin Pilot और पूर्व मुख्यंत्री Ashok Gehlot भी हवाई दौरे कर कई जिलों में प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अशोक गहलोत हैलिकॉप्टर के जरिए बांसवाड़ा, डूंगरपुर और उदयपुर का दौरा करेंगे। गहलोत सुबह नौ बजे जोधपुर से हैलिकॉप्टर से रवाना हुए और 10 बजे बांसवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन किए। इसके बाद 12.30 बजे गहलोत बांसवाडा की बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे डूंगरपुरा पहुंचेंगे। जहां चुनावी सभाएं करेंगे। इसके बाद वे शाम को उदयपुर के गवरी चौक सेक्टर 11 में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं पीसीसी चीफ सचिन पायलट भी हैलिकॉप्टर के जरिए गंगानगर, हनुमानगढ़ और टोंक जिले का दौरा पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। सचिन पायलट सुबह 10 बजे हैलिकॉप्टर से गंगानगर के लिए रवाना हुए और 11 बजे गंगानगर पहुंचे, जहां वे अनुपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रावला मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे पायलट हनुमानगढ़ के पीलीबंगा के रावतसर में जनसभा को संबोधित करेंगे। बाद में पायलट वापस तीन बजे टोंक पहुंचेंगे जहां अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। शनिवार को भी दिनभर पायलट टोंक के विभिन्न गांवों और पंचायतों में जनसंपर्क करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो