scriptनहर पर ले जाकर मांगे पैसे, नहीं देने पर हत्या का प्रयास | Asked for money by taking it to the canal, attempt to murder if not gi | Patrika News

नहर पर ले जाकर मांगे पैसे, नहीं देने पर हत्या का प्रयास

locationहनुमानगढ़Published: Aug 18, 2022 10:26:32 am

Submitted by:

adrish khan

हनुमानगढ़. किसी कार्य का बहाना बनाकर पहले तो युवक को नहर पर ले गए। वहां ले जाकर उससे रुपए मांगे। जब पैसे देने से इनकार किया तो उस पर तलवार से हमला कर हत्या का प्रयास किया गया।

नहर पर ले जाकर मांगे पैसे, नहीं देने पर हत्या का प्रयास

नहर पर ले जाकर मांगे पैसे, नहीं देने पर हत्या का प्रयास

नहर पर ले जाकर मांगे पैसे, नहीं देने पर हत्या का प्रयास
– तलवार से हमले व छीनाझपटी मामले में चार जने गिरफ्तार
हनुमानगढ़. किसी कार्य का बहाना बनाकर पहले तो युवक को नहर पर ले गए। वहां ले जाकर उससे रुपए मांगे। जब पैसे देने से इनकार किया तो उस पर तलवार से हमला कर हत्या का प्रयास किया गया। जंक्शन थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास एवं छीनाझपटी के इस मामले में चार जनों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों का दो दिन का रिमांड मंजूर कराया गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल तलवार, बाइक वगैरह बरामद करने तथा घटना में अन्य की संलिप्तता जानने के लिए पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
जंक्शन पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी प्रदीप उर्फ दीपू पुत्र देवकरण नायक निवासी जोड़कियां, शिशपाल नायक निवासी जोड़कियां, गोविन्द व विजयपाल उर्फ गोलू निवासी रोड़ांवाली को बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड मंजूर कराया था। मामले की जांच कर रहे सुरेशिया चौकी प्रभारी भूपसिंह ने बताया कि टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में उपचाराधीन असगर अली (21) पुत्र दयाल खां निवासी वार्ड 60, सुरेशिया ने 28 जुलाई को पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया था कि वह सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य करता है। 27 जुलाई की रात करीब सवा नौ बजे वह अण्डरपास के पास स्थित शिव मन्दिर के पास खड़ा था। तभी प्रदीप पुत्र देवकरण नायक निवासी जोड़कियां मोटर साइकिल पर अपने साथ एक लड़के को लेकर उसके पास आया। प्रदीप ने कहा कि वह उनके साथ चले। उन्हें हरमन के घर चलना है। तब वह उनके साथ मोटर साइकिल पर बैठ गया। प्रदीप उसे मोटर साइकिल पर बैठाकर बायपास रोड के पीछे भाखड़ा नहर की पटरी पर ले गया व मोटर साइकिल रोक दी। वहां पहले से प्रदीप के परिवार का शिशपाल नायक व एक अन्य लड़का खड़ा था। प्रदीप ने उससे रुपए मांगे तो उसने मना कर दिया। फिर प्रदीप, शिशपाल व दो अन्य लड़कों ने उसे पकड़ लिया। शिशपाल ने उसका मुंह बंद कर लिया व दो अन्य लड़कों ने उसके पैर पकड़ लिए। प्रदीप ने तलवार से सिर में तीन-चार वार कर चोटें मारी। छाती व हाथ पर भी तलवार से चोटें मारी। उसके सिर से खून बहने लगा। उसने शोर मचाया तो यह चारों जने उसकी जेब से 10 हजार 500 रुपए निकालकर उसे मरा हुआ समझकर छोड़कर भाग गए। जांच अधिकारी के अनुसार हत्या प्रयास व छीनाझपटी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के बाद प्रदीप उर्फ दीपू पुत्र देवकरण नायक निवासी जोड़कियां, शिशपाल नायक निवासी जोड़कियां, गोविन्द व विजयपाल उर्फ गोलू निवासी रोड़ांवाली को गिरफ्तार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो