बापू जमींदार हो या फिर मजदूर, अब हनुमानगढ़ में बापूवाली इंग्लिश मीडियम स्कूल नहीं दूर
हनुमानगढ़. बापू जमींदार हो या फिर दिहाड़ी मजदूर, बापूवाले इंग्लिश मीडियम स्कूल नहीं रहेंगे अब पहुंच से दूर। आसानी से आसपास ही संचालित अंग्रेजी माध्यम के इन विद्यालयों में आमजन अपने बच्चों को नि:शुल्क पढ़ा सकेगा।
हनुमानगढ़
Published: May 21, 2022 09:11:52 am
बापू जमींदार हो कि मजदूर, अब हनुमानगढ़ मेंबापूवाली इंग्लिश मीडियम स्कूल नहीं दूर
- अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में बढ़ते नामांकन का सकारात्मक असर
- जिले को जल्दी एक साथ मिल सकती है 62 इंग्लिश मीडियम स्कूलों की सौगात
- लॉटरी प्रक्रिया के दौरान प्रवेश से वंचित व प्रतीक्षा सूची में शामिल विद्यार्थियों को मिलेगी वरीयता
अदरीस खान @ हनुमानगढ़. बापू जमींदार हो या फिर दिहाड़ी मजदूर, बापूवाले इंग्लिश मीडियम स्कूल नहीं रहेंगे अब पहुंच से दूर। आसानी से आसपास ही संचालित अंग्रेजी माध्यम के इन विद्यालयों में आमजन अपने बच्चों को नि:शुल्क पढ़ा सकेगा। सब ठीक रहा तो जिले में एक साथ पांच दर्जन से अधिक महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खुल सकते हैं। इनमें नए शिक्षा सत्र में जब स्कूल खुलेंगे तो प्रवेश की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो सकती है।
शिक्षा विभाग ने जिले से 62 विद्यालयों का प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित करने का प्रस्ताव भिजवाया है। इन सभी पर यदि निदेशालय की ओर से मंजूरी की मुहर लगा दी जाती है तो फिर जिले में अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों की संख्या का आंकड़ा 85 से पार निकल जाएगा। अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के संचालन के मामले में प्रदेश में हनुमानगढ़ अग्रणी जिलों में शुमार हो जाएगा।
प्रवेश से वंचितों को राहत
फिलहाल जो राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित हो रहे हैं, उनमें प्रवेश के लिए गत सप्ताह लॉटरी प्रक्रिया अपनाई गई। क्योंकि जब से यह विद्यालय खुले हैं, तब से इनमें प्रवेश के लिए निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन ही आ रहे हैं। इस साल भी जिले में अधिकांश राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में लॉटरी से विद्यार्थियों का चयन कर प्रवेश दिया गया। बड़ी संख्या में विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह गए। उनको प्रतीक्षा सूची में शामिल किया गया है। अब जो नए महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेंगे, उनमें प्रवेश के दौरान प्रतीक्षा सूची में शामिल विद्यार्थियों को वरीयता दी जाएगी।
अभी क्या स्थिति
महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने की शुरुआत वर्ष 2019 में की गई। पहले साल केवल जिला मुख्यालयों पर एक-एक विद्यालय मंजूर किया गया। दूसरे चरण में सभी ब्लॉक में एक-एक स्कूल खोला गया। शुरू के दो चरणों में जिले में कुल आठ स्कूल खुले। इसके बाद तृतीय चरण में 16 स्कूल खोले गए। इस तरह फिलहाल जिले में 24 महात्मा गांधी स्कूल संचालित हो रहे हैं। यदि 62 स्कूलों की सौगात और मिल जाती है तो फिर कुल स्कूल 86 हो जाएंगे। गौरतलब है कि अभी महात्मा गांधी स्कूलों में कक्षा एक से पांच तक प्रत्येक में अधिकतम 30 सीट है। जबकि कक्षा छह से आठ तक हर क्लास में 35 सीट स्वीकृत है।
62 स्कूलों के प्रस्ताव
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में परिवर्तित करने को लेकर जिले से 62 विद्यालयों के प्रस्ताव निदेशालय को भिजवाए गए हैं। अब निदेशालय स्तर से ही आगामी प्रक्रिया होगी। जिले में जल्दी ही अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। - विरेन्द्र कुमार, सीडीईओ हनुमानगढ़।

बापू जमींदार हो या फिर मजदूर, अब हनुमानगढ़ में बापूवाली इंग्लिश मीडियम स्कूल नहीं दूर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
