scriptबारिश से राहत, बिजली गिरने से नुकसान | barish | Patrika News

बारिश से राहत, बिजली गिरने से नुकसान

locationहनुमानगढ़Published: May 24, 2019 12:38:05 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

barish

बारिश से राहत, बिजली गिरने से नुकसान

बारिश से राहत, बिजली गिरने से नुकसान
-जिले में कई जगह बारिश से फसलों को फायदा पहुंचने की संभावना
हनुमानगढ़. जिले में शुक्रवार तडक़े फिर मेघों ने मेहरबानी दिखाई। हवा के साथ हल्की बारिश होने से कुछ देर के लिए मौसम सुहान हो गया। मगर जैसे ही धूप निकली उमस ने लोगों को परेशान किया। वहीं इस बारिश से अगेती बिजाई वाले फसलों को फायदा होने की संभावना है। खरीफ की अगेती बिजाई हो चुकी फसलों की बढ़वार भी बढऩे की संभावना है। वर्तमान में खरीफ फसलों की बिजाई जारी है। इस तरह यह बारिश किसानों के लिए राहत भरी है। दूसरी तरफ डबलीराठान में शुक्रवार सुबह एक घर में आसमानी बिजली गिरने से बिजली उपकरण जलकर खाक हो गए। आसमानी बिजली क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच में गिरी। बिजली गिरने से इन्वर्टर, एलईडी व दीवार घड़ी को नुकसान पहुंचा है। बरसात के बाद अनाज मंडियों में अफरा तफरी मच गई। किसान मंडी में पड़ी फसल को बारिश से बचाने की जुगत में जुटे रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो