script

बीडीओ साहब सो रहे हैं और पंचायत वाले रो रहे हैं।

locationहनुमानगढ़Published: Sep 16, 2019 11:02:55 pm

Submitted by:

Anurag thareja

बीडीओ साहब सो रहे हैं और पंचायत वाले रो रहे हैं।
 
एसडीएम को कलक्टर के नाम सौंपा ज्ञापनविकास कार्य नहीं होने से ग्रामीण नाराज

बीडीओ साहब सो रहे हैं और पंचायत वाले रो रहे हैं।

बीडीओ साहब सो रहे हैं और पंचायत वाले रो रहे हैं।

बीडीओ साहब सो रहे हैं और पंचायत वाले रो रहे हैं।

एसडीएम को कलक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
विकास कार्य नहीं होने से ग्रामीण नाराज
रावतसर. ग्राम पंचायत 4 डीडब्ल्यूएम के सरपंच अशोक कुलडिय़ा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखण्ड कार्यालय के समक्ष नारेबाजी कर कलक्टर के नाम एसडीएम बनवारीलाल पटीर को ज्ञापन सांैपा। इसमें मनरेगा कार्य व प्रधानमंत्री आवास योजना में विकास अधिकारी पंचायत समिति के लापरवाही बरतने की जांच करवा कर कार्यवाही की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि गांव में मनरेगा का कच्चा काम पिछले तीन माह से बन्द है। सैकड़ों ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में विकास अधिकारी को कई बार अवगत करवाया। मगर कोई समाधान नहीं किया गया। जिला परिषद में सम्पर्क करने पर पता चला कि फाइल पंचायत स्तर पर रोकी हुई है। ग्राम पंचायत में सम्पूर्ण 10 कच्चे कार्य तुरन्त स्वीकृत कर ग्रामीणों को रोजगार प्रदान करने व पक्का खाला निर्माण कार्य 6 डीडब्ल्यूएम की पत्रावली पंचायत समिति में स्वीकृति के लिए 6 माह पूर्व पत्रावली पंचायत समिति को दी गई जो गायब हो चुकी है। इस कारण जर्जर खाले का पुनर्निर्माण नहीं कराया जा सका। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम सभा की ओर से अपात्र घोषित व्यक्तियों को बिना ग्राम पंचायत को सूचित किए मिलीभगत कर लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे व्यक्तियों की स्वीकृति निरस्त कर तुरन्त बैंक खाता सीज किया जाए। ग्रामीणों ने मांगें शीघ्र पूरी नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी। विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों में पात्र व्यक्तियों को ही आवास दिए गए हैं। महात्मा गांधी मनरेगा के तहत कार्य स्वीकृति के लिए सक्षम स्तर पर प्रस्ताव भेजे हुए हैं। दो दिन में इसकी स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
पांच दिन बाद फिर से ***** जाम की चेतावनी
नोहर. तहसील के गांव दुर्जाना में पेयजल किल्लत के चलते ग्रामीणों के ***** जाम आंदोलन के बाद आपणी योजना के विभागीय अधिकारी व प्रशासन तो हरकत में आ गया। परंतु गांव में अब तक पेयजल वितरण व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई है। रविवार को ग्रामीणों के ***** जाम आंदोलन के बाद तहसीलदार जय कौशिक व आपणी योजना के एईएन प्रकाश चौधरी देर रात तक मौके पर डटे रहे। परंतु जर्जर पाइप लाइन से गांव तक पानी नहीं पहुंच पाया। सोमवार दोपहर को आपणी योजना के अधिकारियों व ठेकेदार ने पाइप लाइन दुरुस्त कर एक बार फिर से पानी छोड़ा। लेकिन पाइप लाइन के लीकेज पानी को आगे नहीं बढऩे दे रहे। ग्रामीणों ने बताया कि करीब तीन साल पहले डाली गई यह पेयजल पाइप लाइन अमानक श्रेणी के होने के चलते पानी प्रवाहित करने के कुछ मिनट बाद ही फट जाती है। ऐसे में पूरी पाइप लाइन पर थोड़ी-थोड़ी दूर पर ही ज्वॉइंट लग चुके हैं। (नसं.)

ट्रेंडिंग वीडियो