scriptजल संसाधन विभाग के 21 लिपिक अधिकारी बने, कार्यालय में खुशी का रहा माहौल | Become 21 clerical officers of the Water Resources Department, an atm | Patrika News

जल संसाधन विभाग के 21 लिपिक अधिकारी बने, कार्यालय में खुशी का रहा माहौल

locationहनुमानगढ़Published: Jul 08, 2019 08:34:29 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
पदोन्नति सूची जारी होते ही कर्मचारियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मिठाईयां बांटकर सभी खुशी का इजहार किया। पदोन्नति के चलते कार्यालय में खुशी का माहौल रहा।
 

water

जल संसाधन विभाग के 21 लिपिक अधिकारी बने, कार्यालय में खुशी का रहा माहौल

जल संसाधन विभाग के 21 लिपिक अधिकारी बने, कार्यालय में खुशी का रहा माहौल
-विभाग स्तर पर गठित पदोन्नति समिति की ओर से अभिशंसा जारी करने के बाद पदोन्नति सूची जारी
-वरिष्ठ सहायक से सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति मिलने पर लिपिकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार
…….फोटो……..
हनुमानगढ़. जल संसाधन विभाग में २१ कर्मचारियों को पदोन्नति दी गई है। विभाग स्तर पर वरिष्ठता के आधार पर इनको वरिष्ठ सहायक से सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी गई है। पदोन्नति सूची जारी होते ही कर्मचारियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मिठाईयां बांटकर सभी खुशी का इजहार किया। पदोन्नति के चलते कार्यालय में खुशी का माहौल रहा। जल संसाधन विभाग उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता विनोद कुमार मित्तल के अनुसार वर्ष २०१९-२० में संगठन के अधीन सहायक प्रशासनिक अधिकारी के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विभाग स्तर पर पदोन्नति समिति गठित की गई थी। समिति की ओर से अभिशंसा जारी करने के बाद हाल ही में पदोन्नति सूची जारी की गई है। राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिक वर्गीय स्थापना नियम १९५७ के नियम २६ ग के तहत कर्मचारियों को पदोन्नत किया गया है। विभाग की ओर से जारी पदोन्नति सूची में हेमराज पुत्र परमानंद, राजेंद्र कुमार पुत्र गोपालदास,कृष्ण कुमार हरीराम, कंवरपाल पुत्र सुखवीर, नरेंद्र कुमार पुत्र रामकिशन, कुलदीप सिंह पुत्र चरण सिंह, भीमसेन पुत्र रामचंद्र, सत्यप्रकाश पुत्र राजेंद्र कुमार, जगदीश कुमार पुत्र जैसाराम, हरीकृष्ण पुत्र हनुमान प्रसाद, मोहनलाल पुत्र रामजीलाल, महेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह, सुंदर सिंह पुत्र आदराम सोनी, विजय कुमार पुत्र मदनलाल, कमलेश कुमार पुत्र श्रीराम, राजेंद्र कुमार पुत्र बृजलाल, भरतलाल पुत्र बद्रीप्रसाद, विरेंद्र कुमार पुत्र गोविंदराम, हरीशचंद्र पुत्र रामेश्वर प्रसाद, अवनीश कुमार पुत्र सुंदरलाल व संदीप कुमार पुत्र बृजलाल आदि कर्मचारियों के नाम शामिल हैं। इस पदोन्नति सूची के जारी होने का इंतजार कर्मचारी कई दिनों से कर रहे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो