scriptजिले में 45 केंद्रों पर संपन्न हुई बीएड प्रवेश परीक्षा | BEd entrance examination was conducted at 45 centers in the district | Patrika News

जिले में 45 केंद्रों पर संपन्न हुई बीएड प्रवेश परीक्षा

locationहनुमानगढ़Published: Jul 03, 2022 08:49:53 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ. जिले में रविवार को ४५ केंद्रों पर पीटीईटी 2022 का आयोजन हुआ। जिला समन्वयक डॉ. नरेन्द्र सिंह भांभू की निगरानी में सभी केंद्रों पर परीक्षा करवाई गई। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई। परीक्षा में कुल 87 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने उपस्थित होकर परीक्षा दी। जिले में कहीं भी नकल का मामला सामने नहीं आया।
 

जिले में 45 केंद्रों पर संपन्न हुई बीएड प्रवेश परीक्षा

जिले में 45 केंद्रों पर संपन्न हुई बीएड प्रवेश परीक्षा

जिले में 45 केंद्रों पर संपन्न हुई बीएड प्रवेश परीक्षा
किसी जगह नकल का मामला नहीं आया सामने

परीक्षा को लेकर 33 निजी परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त केंद्राधीक्षक, राजकीय कार्मिक की नियुक्ति की गई थी
नकल की रोकथाम को लेकर छह उडऩदस्ता टीमों ने परीक्षा केंद्रों की निगराए बनाए रखी

परीक्षा में कुल 87 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने उपस्थित होकर परीक्षा दी। जिले में कहीं भी नकल का मामला सामने नहीं आया।
हनुमानगढ. जिले में रविवार को ४५ केंद्रों पर पीटीईटी 2022 का आयोजन हुआ। जिला समन्वयक डॉ. नरेन्द्र सिंह भांभू की निगरानी में सभी केंद्रों पर परीक्षा करवाई गई। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई। परीक्षा में कुल 87 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने उपस्थित होकर परीक्षा दी। जिले में कहीं भी नकल का मामला सामने नहीं आया। परीक्षा को लेकर 33 निजी परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त केंद्राधीक्षक, राजकीय कार्मिक की नियुक्ति की गई थी। नकल की रोकथाम को लेकर छह उडऩदस्ता टीमों ने परीक्षा केंद्रों की निगराए बनाए रखी। परीक्षा को लेकर जिले में कुल 13036 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 04 वर्षीय प्री बीए.बीएड, बीएससी बीएड कोर्स के लिए 14 परीक्षा केन्द्रों पर 3194 जबकि दो वर्षीय बीएड कोर्स के 31 परीक्षा केन्द्रों पर 9842 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इससे पहले परीक्षा को
इतने रहे उपस्थित
परीक्षा को लेकर नियुक्त जिला समन्वयक डॉ. नरेन्द्र सिंह भांभू ने बताया कि जिले में दो वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा में ९८४२ पंजीकृत थे। इसमें ८६८६ अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जबकि ११५६ अनुपस्थित रहे। इसी तरह चार वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा में ३१९५ पंजीकृत में २५९५ अभ्यर्थी उपस्थित तथा ६०० अनुपस्थित रहे। कुल उपस्थिति का प्रतिशत ८७ रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो