scriptभटनेर की फिजां में बहेगी साहित्य की बयार, हनुमानगढ़ में 14 को पहुंचेगा कारवाने गजल | Bhajeer's fiesta will live in the Bay of literature, Hanumangarh will | Patrika News

भटनेर की फिजां में बहेगी साहित्य की बयार, हनुमानगढ़ में 14 को पहुंचेगा कारवाने गजल

locationहनुमानगढ़Published: Apr 08, 2019 10:40:22 am

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

hanumangarh mein sahitiya sammelan

भटनेर की फिजां में बहेगी साहित्य की बयार, हनुमानगढ़ में 14 को पहुंचेगा कारवाने गजल

भटनेर की फिजां में बहेगी साहित्य की बयार, हनुमानगढ़ में 14 को पहुंचेगा कारवाने गजल
– सदा-ए-कुन कार्यक्रम में आएंगे देश के पांच शायर
– जिला प्रेस समिति का आयोजन
हनुमानगढ़. भटनेर नगरी की फिजां में 14 अप्रेल को साहित्य की बयार बहेगी। जिला प्रेस समिति (जिला प्रेस क्लब) के तत्वावधान में टाउन-जंक्शन रोड स्थित ग्रीन वल्र्ड रिसोर्ट में शाम सात बजे होने वाले इस ‘सदा-ए-कुन : कारवाने गजलÓ मुशायरे में देश के पांच प्रख्यात शायर अपनी रचनाएं सुनाएंगे। जिला प्रेस समिति अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा बिट्टू ने बताया कि मुशायरे में शारिक कैफी, शकील जमाली, अलीना इतरत, मुकेश आलम व असलम राशिद अपना कलाम पढ़ेंगे। कारवाने गजल एक मुहिम है जो देश में शायरी को आम करने का कार्य कर रही है। साहित्य और अदब से लोगों को जोड़कर संजीदा शायरी, गीत आदि के लिए माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। भटनेर में होने वाले इस मिनी लिटरेचर फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर समिति की बैठक हुई। इसमें आयोजन की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में क्लब के महासचिव गोपाल झा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष गुलाम नबी, सचिव राकेश सहारण व कपिल शर्मा, सह सचिव बलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो