scriptमतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निकाली बाइक रैली, दिया वोट डालने का संदेश | Bike rally rally to increase voting percentage, message to cast vote | Patrika News

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निकाली बाइक रैली, दिया वोट डालने का संदेश

locationहनुमानगढ़Published: Apr 15, 2019 01:24:43 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

hanumangarh news matdaan jaagrukta

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निकाली बाइक रैली, दिया वोट डालने का संदेश

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निकाली बाइक रैली, दिया वोट डालने का संदेश
– जागरुकता को लेकर निकाली गई बाइक रैली
– जिला कलक्टर ने दिखाई हरी झंडी
हनुमानगढ़. लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सोमवार को शहर से लेकर जिले भर में मतदान जागरुकता रैली निकाली गई। हनुमानगढ़ जंक्शन धानमंडी से नगर परिषद कार्मिकों ने बाइक रैली निकाली। इसे जिला कलक्टर जाकिर हुसैन व एडीएम अशोक असीजा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व कलक्टर व अन्य अधिकारियों ने मोटर साइकिलों पर मतदान करने व उसका महत्व बताने वाले स्टीकर बाइक पर चिपकाए। उन्होंने कहा कि हर मतदाता लोकसभा चुनाव में मतदान करे, इसके लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। यह लोकतंत्र का उत्सव है, सबकी भागीदारी से ही सफल हो सकेगा। इस मौके पर नगर परिषद आयुक्त शैलेन्द्र गोदारा, पीआरओ सुरेश बिश्नोई सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इसके बाद रैली शहर के मुख्य स्थलों से गुजरी। हाथों में तख्तियां थामे कार्मिकों ने लोगों से वोट डालने की अपील की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो