scriptकलक्टर बोले, फसल खराबे की राशि किसानों के खातों में शीघ्र हो जमा | bima in hmh | Patrika News

कलक्टर बोले, फसल खराबे की राशि किसानों के खातों में शीघ्र हो जमा

locationहनुमानगढ़Published: Jan 14, 2019 11:28:47 am

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

bima

कलक्टर बोले, फसल खराबे की राशि किसानों के खातों में शीघ्र हो जमा


हनुमानगढ़. जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने निर्देश दिए हैं कि खरीफ फसल 2017 में हुए खराबे की शेष राशि काश्तकारों के खातों में शीघ्र जमा करवाएं। वह कलक्ट्रेट में खरीफ फसल 2017 में हुए खराबे से प्रभावित तीन तहसीलों रावतसर, नोहर और भादरा के कृषकों की आदान अनुदान वितरण की समीक्षा कर रहे थे। जिला कलक्टर ने बैठक में नोहर, रावतसर और भादरा के तहसीलदारों को निर्देश दिया कि खरीफ फसल 2017 में हुए खराबे को लेकर जो राशि आवंटित की गई है। उसमें से शेष राशि संबंधित काश्तकारों के खातों में शीघ्र जमा करवाएं ताकि काश्तकारों को राहत मिले। साथ ही निर्देश दिया कि खरीफ फसल खराबा 2018 में सूखे से प्रभावित काश्तकारों की सूचियां तहसीलदार नोहर और रावतसर शीघ्र तैयार कर बजट मांग भिजवाना सुनिश्चित करें। कलक्टर जाकिर हुसैन के अलावा एडीएम प्रभातीलाल जाट, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, नोहर तहसीलदार जय कौशिक, रावतसर तहसीलदार कस्तूरीलाल , भादरा के नायब तहसीलदार, सहायता शाखा प्रभारी प्रेम अरोड़ा उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिले में कई किसान दो बरसों से फसल बीमा का क्लेम लेने के लिए भटक रहे हैं। उच्च स्तर पर शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद किसानों के हाथ खाली हैं। जबकि बीमा कंपनियों अपने हिसाब से क्लेम का वितरण कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो