scriptक्लेम दिलाने को कर रहे कसरत,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा कंपनी पर कस रहे नकेल | bima klem | Patrika News

क्लेम दिलाने को कर रहे कसरत,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा कंपनी पर कस रहे नकेल

locationहनुमानगढ़Published: Jan 18, 2019 09:12:58 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

bima

क्लेम दिलाने को कर रहे कसरत,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा कंपनी पर कस रहे नकेल


हनुमानगढ़. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को कलक्ट्रेट में जिला प्रशासन व बीमा कंपनी के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। किसानों की बीमा संबंधी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए कलक्टर ने किसान सेवा केंद्रों पर बीमा कंपनी के प्रतिनिधि को बैठाने के लिए पाबंद किया। इस तरह जल्द किसान सेवा केंद्रों पर बीमा संबंधी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। फसल बीमा पर अधिकारियों व किसानों की कर्यशाला बुलाने को लेकर निर्देशित किया। इस पर बीमा कंपनी के प्रतिनिधि ने सोमवार तक कार्यशाला की तारीख निश्चित करने की बात कही। कृषि विभाग के अधिकारियों को फसल की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट बनाकर जल्द राज्य सरकार को भिजवाने के लिए पाबंद किया। कलक्टर जाकिर हुसैन, एसडीएम सुरेंद्र पुरोहित, कृषि विभाग के उप निदेशक जयनारायण बेनीवाल, सहायक निदेशक बलवीर खाती, एलआर शाखा प्रभारी सचिन शर्मा सहित बीमा कंपनी के अधिकारी बैठक में शामिल हुए। इसी तरह फसल बीमा योजना के तहत राज्य के सभी ३३ जिलों में रबी वर्ष २०१८-१९ में तहसील, पटवार स्तर पर प्रयोग सम्पादित करने को लेकर फसल कटाई प्रयोग को लेकर प्रशासन की टीम को २४ जनवरी से एक फरवरी तक प्रशिक्षण देने की तैयारी भी चल रही है। वर्तमान में कितने किसानों ने रबी सीजन में बीमा करवाया है तथा कितने किसानों का प्रीमियम कट चुका है, कितने एरिया को फसल बीमा में कवर किया गया है, इन तरह की तमाम जानकारी को केंद्र सरकार की वेबसाइट पर अपडेट करने का काम चल रहा है। खराबे के बाद क्लेम भुगतान में किसी तरह की दिक्कत नहीं आए, इसे लेकर जिला प्रशासन ने अभी से कसरत शुरू कर दी है। साथ ही बीमा कंपनी के अधिकारियों को सचेत भी कर दिया है कि वह सभी तरह के नियमों की पालना करते हुए किसानों की कार्यशाला करवाने के साथ ही नियमानुसार कार्यालय भी खोलें। जिससे किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके। इस वर्ष जिले में इफको टोकियो कंपनी को फसल बीमा करने का काम दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो