scriptजाम्भाणी कथा में बिश्नोई प्रतिभाओं सम्मान | Bishnoi Talents Respect in Jambhani Tale | Patrika News

जाम्भाणी कथा में बिश्नोई प्रतिभाओं सम्मान

locationहनुमानगढ़Published: Mar 14, 2019 08:58:27 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

bishnoi samaj ka samaroh

जाम्भाणी कथा में बिश्नोई प्रतिभाओं सम्मान

जाम्भाणी कथा में बिश्नोई प्रतिभाओं सम्मान
– गांव चौहिलांवाली में चल रही जाम्भाणी हरिकथा का समापन
हनुमानगढ़. गांव चौहिलांवाली के गुरु जम्भेश्वर मंदिर में चल रही सात दिवसीय जाम्भाणी हरिकथा का समापन गुरुवार को हवन-यज्ञ के साथ हुआ। सुबह सवा नौ बजे हवन में पूर्णाहूति दी गई। इसके बाद बगड़ावतराम सहारण स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बोर्ड परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले 15 विद्यार्थियों को समाजसेवी शिवराज बिश्नोई ने सम्मानित किया। इसके अलावा राजकीय सेवा में चयनित व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए राकेश सहारण को ‘बिश्नोई गौरवÓ सम्मान प्रदान किया गया। इस मौके पर शिवराज बिश्नोई ने कहा कि प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए सम्मान जरूरी है। समय-समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए ताकि युवाओं में सकारात्मक संदेश जाए। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जन्माष्टमी पर्व पर पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में जम्भेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश सहारण, सचिव हनुमान सहारण, कोषाध्यक्ष प्रमोद देहड़ू, सदस्य इन्द्रपाल सहारण, विष्णु भादू, जगदीश सहारण, अमरसिंह गोदारा, मनीराम बिश्नोई, मांगीलाल, बंशीधर सहारण आदि मौजूद रहे। मंदिर समिति ने कथा वाचिका सिद्धी बिश्नोई व समाजसेवी शिवराज बिश्नोई का सम्मान किया। इससे पूर्व बुधवार रात मंदिर में जागरण हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो