scriptपुलिस कार्यशैली के विरोध में दिखाए काले झंडे | Black flags shown in protest against police functioning | Patrika News

पुलिस कार्यशैली के विरोध में दिखाए काले झंडे

locationहनुमानगढ़Published: May 02, 2018 01:28:43 pm

Submitted by:

pawan uppal

– डीएसपी दफ्तर समक्ष तीसरे दिन बेमियादी धरना

DSP Office strike
संगरिया.

पुलिस की कार्यशैली के विरोध में डीएसपी कार्यालय समक्ष बेमियादी धरने पर बैठे पीडि़त ब्राह्मण परिवार ने बुधवार को तीसरे दिन काले झंडे दिखाकर आक्रोश व्यक्त किया। वे कथित रुप से जमीनी विवाद में फर्जी हस्ताक्षरों की एफएसएल जांच तथा दोषियों के खिलाफ न्यायोचित कार्रवाई की मांग लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने पर कलक्ट्रेट हनुमानगढ़ के समक्ष आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने इस आशय के ज्ञापन सीएम व पुलिस महानिदेशक जयपुर को भेजे हैं।
छेड़छाड़ के विरोध में हुए आक्रोशित

पीडि़त वार्ड 14 निवासी बुजुर्ग भूपेंद्र कुमार (80) पुत्र लक्ष्मीनारायण शर्मा एवं उनके परिवार का आरोप है कि पुश्तैनी सांझा कृषि भूमि पर पुलिस के साथ मिले कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। कूटरचित दस्तावेज व फर्जी हस्ताक्षर से डिकरी ले ली। जो निजी एफएसएल जांच में फर्जी पाए, पर पुलिस उन्हें न्याय नहीं दे रही। उनको प्रताडि़त किया जा रहा है। जिससे व्यथित वे बेमियादी धरने पर परिवार सहित बैठे हैं। उनकी सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने काले झंडे दिखाए और न्याय की गुहार लगाई।
सिफारिश दरकिनार कर अनाथों की चमका रहे तकदीर

कुलचंद्र निवासी देवेंद्र बताते हैं कि 2011 में खरीदी जमीन का कब्जा और स्थगन आदेश उनके पास है। आरोप बेबुनियाद हैं। डीएसपी देवानंद का कहना है कि एफएसएल रिपोर्ट आने तक अपने स्तर पर मामले को देख रहे हैं। धरने पर जयदेव, महावीर, राकेश, द्वारकाप्रसाद, पूनम चंद, राजकुमार, पूजा, बृजबाला, कौशल्या, कांता, कमला, साक्षी, जयश्री, आदित्य, आरुषि, राहुल, रूद्राक्ष, जेडीयू नेता सत्य रत्तीवाल, भगतसिंह युवा संघर्ष समिति श्रीगंगानगर संयोजक अनिल शर्मा, पीडि़त भूपेंद्र व अन्य शामिल हैं।

यहां भी पढ़े

सौ पाठ्यक्रमों के साथ शीघ्र शुरू होगा पाई समर कैंप – https://goo.gl/aErqbw

अस्पताल में छह महिलाओं ने करवाई मैमोग्राफी – https://goo.gl/Km7t8U

रंग-गुलाल खेल, नाच-गाकर मनाया मजदूर दिवस – https://goo.gl/1JcJfD

घर में तंगहाल और पड़ोसी मालामाल – https://goo.gl/W9iFkN

झाड़-झंखाड़ नहीं, अब साफ स्वच्छ खेल मैदान – https://goo.gl/fvVjUB

सौर ऊर्जा से रिचार्ज होंगे बीएसएफ के सुरक्षा उपकरण – https://goo.gl/nMyk5X

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो