हनुमानगढ़

बरसात में लोकतंत्र को मजबूत बनाने छतरी लेकर पहुंचे बूथ, ईवीएम खराब होने पर करना पड़ा इंतजार

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. नगरपरिषद चुनाव में लोकतंत्र को मजबूत बनाने को लेकर मतदाताओं मेें काफी उत्साह रहा। सुबह दस बजे तक हनुमानगढ़ के सभी साठ वार्डों में करीब २६ प्रतिशत तक मतदान हो चुका था। जो इस बात का सुबूत दे रहा था कि लोगों में मतदान का कितना उत्साह है। अल सुबह से लोग पोलिंग बूथों पर पहुंचने लगे।
 

हनुमानगढ़Nov 16, 2019 / 11:36 am

Purushottam Jha

evm

बरसात में लोकतंत्र को मजबूत बनाने छतरी लेकर पहुंचे बूथ, ईवीएम खराब होने पर करना पड़ा इंतजार
-रिमझिम बरसात के बीच उत्साह से मतदान करने पहुंचे मतदाता
हनुमानगढ़. नगरपरिषद चुनाव में लोकतंत्र को मजबूत बनाने को लेकर मतदाताओं मेें काफी उत्साह रहा। सुबह दस बजे तक हनुमानगढ़ के सभी साठ वार्डों में करीब २६ प्रतिशत तक मतदान हो चुका था। जो इस बात का सुबूत दे रहा था कि लोगों में मतदान का कितना उत्साह है। अल सुबह से लोग पोलिंग बूथों पर पहुंचने लगे। सुबह आठ बजे के करीब बरसात का दौर शुरू होने पर कुछ बुजुर्ग छतरी लेकर बरसात के बीच अपने पोलिंग बूथों पर मतदान करने पहुंचे। मतदान को लेकर सभी जगह पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया था। कुछ जगह मॉकपोल सफल होने के बाद ईवीएम में तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान करीब आधे से एक घंटे की देरी से शुरू हुआ। इससे मतदाताओं को निराशा हाथ लगी। कुछ मतदाताओं ने तो रिमझिम के बीच कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। मतदान करने के बाद मतदाता काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। निर्वाचन विभाग की टीम लगातार सक्रिय रही।

Home / Hanumangarh / बरसात में लोकतंत्र को मजबूत बनाने छतरी लेकर पहुंचे बूथ, ईवीएम खराब होने पर करना पड़ा इंतजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.