साढ़े पांच बीघा है भूमि
जंक्शन रोडवेज डिपो की कुल भूमि साढ़े पांच बीघा है। इस भूमि का अधिकार रोडवेज का है। रोडवेज की माने तो अगर नगर परिषद अपने स्तर पर बजट जारी करती है तो रोडवेज भी उतनी राशि का बजट स्वीकृत कर यहां मल्टीप्लैक्स योजना लाकर बस स्टैंड का निर्माण करवाने की योजना तैयार कर सकती है।
जंक्शन रोडवेज डिपो की कुल भूमि साढ़े पांच बीघा है। इस भूमि का अधिकार रोडवेज का है। रोडवेज की माने तो अगर नगर परिषद अपने स्तर पर बजट जारी करती है तो रोडवेज भी उतनी राशि का बजट स्वीकृत कर यहां मल्टीप्लैक्स योजना लाकर बस स्टैंड का निर्माण करवाने की योजना तैयार कर सकती है।
पार्किंग की योजना
उधर, नगर परिषद की माने तो जंक्शन बस स्टैंड शिफ्ट करने की योजना सिरे चढ़ गई तो इस जगह पर अंडरग्राउंड पार्किंग की योजना लाई जा सकती है। इससे जंक्शन के मुख्य बाजार के लिए पार्किंग की समस्या का भी निस्तारण हो जाएगा।
भेजा है जवाब
नगर परिषद ने बस स्टैंड को डिपो में शिफ्ट कर, बस स्टैंड का निर्माण करने की योजना बताते हुए पत्र भेजा था। यह उच्चस्तरीय मामला था इसलिए पत्र को मुख्यालय भेजा गया था। मुख्यालय की ओर से अपने स्तर बस स्टैंड का निर्माण करने की बात लिखी गई है। रोडवेज मुख्यालय ने लिखा है कि नगर परिषद के पास बस स्टैंड के लिए जितना बजट है, वह बजट रोडवेज को दे दिया जाए, उतना ही बजट और मिलाकर रोडवेज अपने स्तर पर मल्टीप्लैक्स बस स्टैंड और डिपो का निर्माण करेगा।
दीपक भोभिया, रोडवेज प्रबंधक, हनुमानगढ़।
नगर परिषद ने बस स्टैंड को डिपो में शिफ्ट कर, बस स्टैंड का निर्माण करने की योजना बताते हुए पत्र भेजा था। यह उच्चस्तरीय मामला था इसलिए पत्र को मुख्यालय भेजा गया था। मुख्यालय की ओर से अपने स्तर बस स्टैंड का निर्माण करने की बात लिखी गई है। रोडवेज मुख्यालय ने लिखा है कि नगर परिषद के पास बस स्टैंड के लिए जितना बजट है, वह बजट रोडवेज को दे दिया जाए, उतना ही बजट और मिलाकर रोडवेज अपने स्तर पर मल्टीप्लैक्स बस स्टैंड और डिपो का निर्माण करेगा।
दीपक भोभिया, रोडवेज प्रबंधक, हनुमानगढ़।
******************************