scriptसांसद का पीए बताकर फोन पर धमकाया, फिर कर दिया घर पर हमला | Bullied on the phone, Attacked home in hanumangarh | Patrika News

सांसद का पीए बताकर फोन पर धमकाया, फिर कर दिया घर पर हमला

locationहनुमानगढ़Published: Oct 18, 2019 12:30:03 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. जंक्शन के वार्ड 12 में बुधवार देर रात कई जनों ने ट्रक यूनियन प्रधान जुगल राठी के घर हमला कर उनको नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। इस संबंध में गुरुवार को कई जनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में जंक्शन थाने में मामला दर्ज किया गया।

सांसद का पीए बताकर फोन पर धमकाया, फिर कर दिया घर पर हमला

सांसद का पीए बताकर फोन पर धमकाया, फिर कर दिया घर पर हमला

सांसद का पीए बताकर फोन पर धमकाया, फिर कर दिया घर पर हमला
– ट्रक यूनियन के आपसी विवाद को लेकर हमला
– कई जनों के खिलाफ मामला दर्ज
हनुमानगढ़. जंक्शन के वार्ड 12 में बुधवार देर रात कई जनों ने ट्रक यूनियन प्रधान जुगल राठी के घर हमला कर उनको नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। इस संबंध में गुरुवार को कई जनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में जंक्शन थाने में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार ट्रक यूनियन प्रधान जुगल किशोर राठी पुत्र रामगोपाल राठी निवासी वार्ड 12 ने रिपोर्ट दी कि 12 अक्टूबर को सुबह उसके पास किसी ललित व्यास नामक व्यक्ति ने फोन किया। उसने कहा कि वह चित्तौडगढ़़ से बोल रहा है। वह सांसद सीपी जोशी का पीए है। आपने हनुमानगढ़ के तरुण मदान के ट्रकों को यूनियन से बाहर कर दिया है। उसके ट्रकों को ट्रक यूनियन में चलने दो नहीं तो जान से मरवा दूंगा। इसके बाद बुधवार रात उसे टाउन के रहने वाले तरुण मदान ने फोन कर पूछा कि वह कहां हैं। जब उसने घर होने की जानकारी दी तो तरुण ने मिलने की बात कही। उसने सुबह मिलने की बात कहकर फोन काट दिया। आरोप है कि फोन काटने के कुछ देर बाद रात सवा बारह बजे उसके घर के आगे फॉर्चूनर कार आकर रुकी। इसमें से तरुण मदान व चित्तौडगढ़़ निवासी नवीन गुर्जर बाहर निकले। जबकि तीन-चार जने कार में बैठे रहे। तरुण व नवीन के हाथों में डण्डे व लाठियां थी। तरुण ने उसे घर के बाहर निकलने के लिए ललकारा। जब वह बाहर नहीं निकले तो उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ कर भाग गए। पुलिस ने तरुण मदान व नवीन गुर्जर के खिलाफ नामजद व 3-4 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ट्रक यूनियन के आपसी विवाद को लेकर हमले के प्रयास की बात सामने आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो