बेकाबू होकर पलटी बस, 16 यात्री आए हुए घायल, मौके पर मची चीख-पुकार
घायलों में पांच महिलाएं व एक किशोर भी शामिल हैं। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।

पीलीबंगा/हनुमानगढ़.
बड़ोपल से पीलीबंगा रूट पर चलने वाली एक प्राइवेट बस आज पलट गई, जिससे बस में सवार 16 यात्री घायल हो गए व अन्य कई यात्रियों के मामूली चोटें आई। घायलों में पांच महिलाएं व एक किशोर भी शामिल हैं। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
इस तरह हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार ठाकरूवाला से यह बस सवारियां लेकर पीलीबंगा की ओर आ रही थी। इस दौरान कालीबंगा घग्घर पुल से निकलते ही एक भट्टे के सामने लापरवाही के चलते बस अनियंत्रित होकर गई व सड़क के किनारे पलट गई। इससे बस में सवार यात्रियों के चोटें आईं। इस बीच मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची व घायलों को राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती करवाया। एएसआई सत्यनारायण शर्मा व हंसराज खरोड़ ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया व घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया। दुर्घटना में बस पलटने से क्षतिग्रस्त हो गई।
BJP पूर्व सांसद राठौड़ के निधन से शोक की लहर, राजे-दिया सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
हादसे में यह हुए घायल
इस हादसे में चक लबाणा ठाकरूवाला निवासी रेशमा (60) पत्नि शिकन खां, रोहताश कुमार (29) पुत्र अमरसिंह मेघवाल, दोलतांवाली निवासी मेवासिंह (40) पुत्र गुरदतसिंह जटसिख, हरदयालपुरा निवासी शकुंतला (35) पत्नि मोतीराम वाल्मिकी, दोलतांवाली निवासी दारासिंह (52) पुत्र बीरबलराम जाट, पीलीबंगा निवासी महेन्द्र (42) पुत्र मुरलीधर कुम्हार, चक सुल्तानवाला निवासी पृथ्वीसिंह (62) पुत्र मुखरामसिंह राजपूत, दोलतांवाली निवासी सुनील (20) पुत्र रामचंद्र मेघवाल, ठाकरूवाला निवासी रामकुमार (70) पुत्र रामदास स्वामी, आकाशदीप (14) पुत्र सुरजीतसिंह मजहबी, किरणा (30) पत्नि बलदेवसिंह मजहबी, उर्मिला (45) पत्नि सुशील मेघवाल, आशाखेड़ा हरियाणा निवासी अमरसिंह (50 ) पुत्र लेखराम मेघवाल व चक 2 एनएम ठाकरूवाला निवासी अरूणकुमार (24) पुत्र महावीर जाट, ठाकरूवाला निवासी मुन्नी (34) पत्नि अभिमन्यु व झुूरियांवाला निवासी कृष्णलाल हैं। इनमें से रेशमा, किरणा, कृष्णलाल, मुन्नीदेवी, उर्मिला, अमरसिंह व मेवासिंह को प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ टाऊन के राजकीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। शेष यहां राजकीय चिकित्सालय में उपचाराधीन हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Hanumangarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज