scriptघूंघट मुक्त हनुमानगढ़ बनाने को चलाएंगे मुहिम, जिला स्तरीय बैठक में बोले कलक्टर जाकिर हुसैन | Campaign will be run to make veil free Hanumangarh, Collector Zakir Hu | Patrika News

घूंघट मुक्त हनुमानगढ़ बनाने को चलाएंगे मुहिम, जिला स्तरीय बैठक में बोले कलक्टर जाकिर हुसैन

locationहनुमानगढ़Published: Feb 26, 2020 10:12:55 am

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घूंघट मुक्त राजस्थान और निरोगी राजस्थान अभियान को जिले में साकार करने के लिए घूंघट मुक्त हनुमानगढ़ और निरोगी हनुमानगढ़ अभियान बड़े स्तर पर चलाया जाएगा।
 

घूंघट मुक्त हनुमानगढ़ बनाने को चलाएंगे मुहिम, जिला स्तरीय बैठक में बोले कलक्टर जाकिर हुसैन

घूंघट मुक्त हनुमानगढ़ बनाने को चलाएंगे मुहिम, जिला स्तरीय बैठक में बोले कलक्टर जाकिर हुसैन

घूंघट मुक्त हनुमानगढ़ बनाने को चलाएंगे मुहिम, जिला स्तरीय बैठक में बोले कलक्टर जाकिर हुसैन
…….फोटो……….
हनुमानगढ़. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घूंघट मुक्त राजस्थान और निरोगी राजस्थान अभियान को जिले में साकार करने के लिए घूंघट मुक्त हनुमानगढ़ और निरोगी हनुमानगढ़ अभियान बड़े स्तर पर चलाया जाएगा। ताकि जिले में घूंघट प्रथा को पूर्ण रूप से समाप्त किया जा सके। साथ ही युवाओं को नशा मुक्त करते हुए निरोगी हनुमानगढ़ का संदेश दिया जा सके। मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट में सभी विभागों की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने इस बाबत निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग और सभी एसडीएम हनुमानगढ़ जिले को घूंघट मुक्त बनाने के लिए विशेष प्रयास करें। बैठक में जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त परिवेदनाओं, महिला आयोग इत्यादि से प्राप्त परिवेदनाओं की समीक्षा करते हुए संपर्क पोर्टल पर 30 दिन से ज्यादा दिनों से पेंडिंग परिवेदनाओं का शीघ्र निस्तारण के सख्त निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि मार्च समाप्ति की ओर हम चल रहे हैं। विभागीय टार्गेट को सभी अधिकारी अचीव करें। संपर्क पोर्टल पर आई परिवेदनाओं का 30 दिन में निस्तारण करें। व्यक्तिगत लाभ की जो भी योजनाएं चल रही है। उसमें लोगों को फायदा देकर राहत प्रदान करें। संपर्क पोर्टल के जवाब भी अधिकारी खुद देखें कि प्रार्थी को जवाब क्या दिया गया है। कलक्टर ने कलक्ट्रेट की ओर आने वाली सडक़ को परशुराम चौक के पास सीधा करने को लेकर नगर परिषद को निर्देशित किया था। इसकी अनुपालना में नगर परिषद कमीश्नर ने बताया कि एमएनआईटी से सडक़ों को सीधा करने को लेकर दो नक्शे आए हैं। इस सडक़ को जल्द ही सीधा कर दिया जाएगा। इसके अलावा जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय पर स्थित मुख्य चौराहों अंबेडकर चौक, भगत सिंह चौक, भारत माता चौक समेत अन्य चौकों का सौंदर्यकरण को लेकर दिशा निर्देशित किया। नगर परिषद कमीश्नर ने चौराहों पर फांउटेन समेत पौधे इत्यादि लगाकर सौदर्यकरण की बात कही। करणी चौक से लाल चौक तक सडक़ का निर्माण भी शुरू हो चुका है। सीएमएचओ ने बताया कि उनकी टीम ने पिछले सप्ताह दूध के 37 नमूने लिए। निरोगी राजस्थान अभियान को लेकर भी प्लान बनाकर जिले को स्वच् छ बनाने के जिला कलक्टर ने निर्देश दिए। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह बिजली चोरी के कुल 85 केस दर्ज किए गए। वीसीआर भरकर जुर्माना लगाया गया।एक ईमित्र संचालक की ओर से जाली दस्तावेज अपलोड करने की पुष्टि होने पर जिला कलक्टर ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। एडीएम ने बताया कि स्पिनिंग मिल फिर से शुरू करने को लेकर विधानसभा में चर्चा हो चुकी है। स्पिनिंग मिल की दीवार गंदे पानी की वजह से गिर सकने को लेकर रिको के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंदे पानी की निकासी को रोका जाए। बैठक में विभाग वार समस्याओं की चर्चा एसडीएम कपिल यादव ने की। इससे पहले एडीएम ने संपर्क पोर्टल, सीएम कार्यालय, महिला आयोग इत्यादि को लेकर आई परिवेदनाओं की समीक्षा करते हुए इनका शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। एडीएम ने कहा कि स्थानीय नगरीय निकाय में 14, कृषि मे 5, पंचायतीराज में 9 समेत विभिन्न विभागों में एक साल से भी ज्यादा समय से संपर्क पोर्टल पर परिवेदनाएं पेंडिंग पड़ी है। इनका शीघ्र निस्तारण करें। अधिकारी खुद संपर्क पोर्टल की परिवेदनाओं को देखें। बैठक में जिला कलक्टर के अलावा एडीएम अशोक असीजा, एसडीएम कपिल यादव, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद कमीश्नर शैलेन्द्र गोदारा, सीएमएचओ डा.ॅ अरुण चमडिय़ा, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. मुखराम कड़वासरा, एसई पीडब्ल्यूडी गुरनाम सिंह, बिजली विभाग से अरूण शर्मा, एसई पीएचईडी रमेश गर्ग,एसीपी योगेन्द्र कुमार, सांख्यिकी अधिकारी विनोद गोदारा, उपनिदेशक महिला बाल विकास प्रवेश सोलंकी, सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार अमीलाल, सीडीईओ तेजा सिंह, डीईओ प्रारंभिक रामेश्वर गोदारा, डीईओ माध्यमिक हंसराज, एडीईओ रणवीर शर्मा समेत अन्य सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और विकास शाखा प्रभारी बृजमोहन सोखल मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो