scriptगोवंश की देखभाल, प्रकृति का संरक्षण | care of cattle, conservation of nature | Patrika News

गोवंश की देखभाल, प्रकृति का संरक्षण

locationहनुमानगढ़Published: Oct 16, 2021 09:42:45 pm

Submitted by:

Manoj

– गो संदेश यात्रा 18 को आएगी हनुमानगढ़- गोविन्द धाम गोशाला में होगा सत्संग- यात्रा की तैयारियों को लेकर पे्रसवार्ता

गोवंश की देखभाल, प्रकृति का संरक्षण

गोवंश की देखभाल, प्रकृति का संरक्षण

हनुमानगढ़. वेद लक्षणा गो संदेश यात्रा 18 एवं 19 अक्टूबर को हनुमानगढ़ आएगी। इस दौरान जंक्शन एवं टाउन में विभिन्न स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा और विभिन्न आयोजन होंगे। मुख्य आयोजन जंक्शन में अबोहर मार्ग पर स्थित श्री गोविन्द धाम गोशाला में 19 अक्टूबर को होगा।
गो संदेश यात्रा गो ऋषि स्वामी दत्तशरणानंद महाराज के नेतृत्व में आयोजित हो रही है। यात्रा 15 अक्टूबर को आरंभ हुई और यह राज्य के 10 जिलों में जाएगी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य गाय की महिमा और उनके गुणों के बारे में आमजन को अवगत करवाया और गोवंश के संरक्षण के लिए जनमानस में भाव उत्पन्न करना है। गो संदेश यात्रा राजस्थान गो सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित हो रही है। हनुमानगढ़ जिले में जिला गोशाला विकास समिति यात्रा का नेतृत्व कर रही है।
जिला गोशाला विकास समिति के अध्यक्ष अभयपाल ऐचरा, सचिव विजय कुमार रौंता, गोविन्द धाम गोशाला समिति अध्यक्ष इन्द्र कुमार हिसारिया, श्रीकृष्ण गोशाला सेवा समिति के अध्यक्ष शिवरतन खडग़ावत, श्रीगोशाला समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल बंसल ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि वेद लक्षणा गो संदेश यात्रा में स्वामी दत्तशरणानंद महाराज गो संरक्षण और गोवंश की महिमा के बारे में आमजन को बताएंगे। गो सेवकों ने बताया कि गोवंश का संरक्षण ही प्रकृति का संरक्षण है, इसी उद्देश्य को लेकर स्वामी दत्तशरणानंद महाराज गो संरक्षण यात्रा निकाल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गो संरक्षण यात्रा सोमवार शाम छह बजे हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर पहुंचेगी। टाउन में गांव कोहला स्थित श्री गोशाला समिति परिसर में यात्रा का स्वागत किया जाएगा। इसके पश्चात यात्रा का जंक्शन के भगतसिंह चौक पर स्वागत किया जाएगा। यात्रा अम्बेडकर चौक, लाल चौक, बाइपास होते हुए गोविन्द धाम गोशाला पहुंचेगी।
जहां पर स्वामी दत्तशरणानंद महाराज जिले की गोशालाओं से जुड़े गो सेवकों से बातचीत करेंगे और उन्हें गोशाला संचालन ओर गोवंश संरक्षण के बारे में मार्गदर्शन करेंगे। मंगलवार सुबह ग्यारह बजे गोविन्द धाम गोशाला परिसर में सत्संग होगा। इसमें स्वामी दत्तशरणानंद महाराज गोवंश की महिमा पर प्रवचन देंगे। इस दौरान जिले भर से श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। गो संदेश यात्रा मंगलवार शाम को श्रीगंगानगर के लिए रवाना होगी। पत्रकार वार्ता में महेश शर्मा, अजय गर्ग, विजय गोयल, विरेन्द्र कुमार गोयल बब्बी, रामकुमार गोदारा, श्रवण सहारण, विनोद पारीक, दयाराम डोटासरा, भवर सिंह राठौड़, महावीर जांगिड़ आदि मौजूद थे।
नंदीशाला की रखेंगे नींव
जंक्शन की गोविन्द धाम गोशाला परिसर में 19 अक्टूबर को दोपहर दो बजे नंदीशाला का भूमि पूजन स्वामी दत्तशरणानंद महाराज करेंगे। गोविन्द धाम गोशाला समिति के अध्यक्ष इन्द्र कुमार हिसारिया के अनुसार वर्तमान में गोशाला में लगभग 2300 गोवंश हैं, जबकि क्षमता लगभग 1500 गोवंश की है। ऐसे में गोशाला विस्तार करते हुए नंदीशाला अलग से बनाई जाएगी। जिसमें 1500 नंदी क्षमता के अनुसार भवन बनाया जाएगा। नंदी शाला का निर्माण भी गोशाला के साथ ही किया जाएगा।
एक लाख से ज्यादा गोवंश को रखते हैं स्वामी
स्वामी दत्तशरणानंद महाराज जालौर जिले में पथमेड़ा धाम में गोशाला का संचालन कर रहे हैं। गोशाला में एक लाख से भी ज्यादा गोवंश का पालन पोषण और संरक्षण किया जा रहा है। स्वामी दत्तशरणानंद महाराज के सान्निध्य और पे्ररणा से राज्य भर में अनेक गोशालाओं का संचालन हो रहा है। स्वामी दत्तशरणानंद महाराज इससे पहले भी जागरूकता कार्यक्रम चला चुके हैं।
पॉलिथीन मुक्त अभियान की करेंगे शुरूआत
श्रीराम प्रभातफेरी मंडल के तत्वावधान में जंक्शन की आवासन मंडल कालोनी में पॉलिथीन मुक्त अभियान की शुरूआत मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे की जाएगी। स्वामी दत्तशरणानंद महाराज अभियान की शुरूआत करेंगे। अभियान में बताया जाएगा कि पॉलीथीन गोवंश के लिए कितना खतरनाक और जानलेवा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो