मारपीट कर युवक से छीना पर्स
हनुमानगढ़. मारपीट कर युवक से पर्स छीनने के संबंध में टाउन थाने में कई जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार सुरेन्द्र कुमार (19) पुत्र सुभाषचन्द्र यादव निवासी बरकत कॉलोनी ने रिपोर्ट दी कि वह टाउन धान मण्डी में मजदूरी करता है। 17 अप्रेल को रात करीब 10 बजे वह ठेकेदार रणजीत से पैसे लेने पारीक कॉलोनी जा रहा था। जब वेयर हाउस के पास पहुंचा तो विक्रम गांधी निवासी रेलवे स्टेशन के सामने व उसका भाई, सागर सुनार निवासी अम्बेडकर कॉलोनी, कालिया राव निवासी पारीक कॉलोनी तथा चार-पांच अन्य जनों ने उसे पकड़ लिया। मारपीट कर उसकी जेब से पर्स निकाल लिया, उसमें 1800 रुपए व दस्तावेज थे। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने उसे छुड़वाया।