उद्यान विभाग हनुमानगढ़ के उप निदेशक डॉ.रमेशचंद्र बराला के अनुसार कृषि जलवायु खंड के हिसाब से प्रदेश को दस हिस्सों में बांटा गया है। दस खंड कार्यालयों में एक कार्यालय हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ जिलों का बनाया गय है। इस खंड में छह किसानों का चयन किया जाना है। इसमें पांच कृषि व उद्यान तथा एक पशुपालन क्षेत्र से चयनित होगा। आवेदन करने वाले किसानों के पास पासपोर्ट होना जरूरी है। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिले में 27, श्रीगंगानगर जिले में 28 तथा अनूपगढ़ जिले में 19 किसानों ने आवेदन किया है। दस सितम्बर तक किसानों से आवेदन लिए गए थे।
आवेदन करने वाले किसानों के पास कम एक हेक्टेयर कृषि भूमि का भू स्वामित्व होना जरूरी रखा गया है। विगत दस वर्षों से लगातार अपनी कृषि भूमि पर खेती कर रहा हो। कृषक द्वारा उसे कृषि तकनीक (संरक्षित खेती, सूक्ष्म सिंचाई, मल्चिंग, सौर ऊर्जा पंप, ड्रोन फर्टिगेशन, ऑटोमेशन, फॉर्म पौंड/ डिग्गी) अपनाई जा रही हो। कृषक का कृषि विभाग की ओर से जिला/ राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया हो। कृषक की उम्र पचास वर्ष से कम होने पर ही उसका चयन किया जाएगा। कम से कम माध्यमिक स्तर की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है।