7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

36 घंटे के निर्जल छठ व्रत का आज शाम को लेंगे संकल्प, हनुमानगढ़ में छठ महोत्सव की रौनक, सजे बाजार, अस्ताचल सूर्य को कल देंगे अघ्र्य

नुमानगढ़. श्री सार्वजनिक छठ प्रबंधन समिति की ओर से जंक्शन में आयोजित होने वाले छठ महापर्व के उपलक्ष्य में पूर्वांचलवासी गुरुवार को अस्ताचल सूर्य को अघ्र्य देंगे। जबकि शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अघ्र्यं देंगे। इस दौरान बुधवार शाम को खरना की रश्म अदा होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
छठ महोत्सव, घाट की सफाई

छठ महोत्सव, घाट की सफाई

हनुमानगढ़. श्री सार्वजनिक छठ प्रबंधन समिति की ओर से जंक्शन में आयोजित होने वाले छठ महापर्व के उपलक्ष्य में पूर्वांचलवासी गुरुवार को अस्ताचल सूर्य को अघ्र्य देंगे। जबकि शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अघ्र्यं देंगे। इस दौरान बुधवार शाम को खरना की रश्म अदा होगी। व्रती महिला व पुरुष बुधवार शाम को खीर व पुरी का प्रसाद भगवान सूर्य को अर्पित करके 36 घंटे के निर्जल व्रत का संकल्प लेंगे। इसके साथ ही घरों में छठ व्रत की तैयारी शुरू कर दी गई है। घरों में छठ गीत बजने लगे हैं। टाउन में कोहला व जंक्शन में खुंजा नहर पर छठ महोत्सव मनाया जाएगा। इसे लेकर घाट की सफाई करवा दी गई है। अब घाट को सजाने व संवारने का काम शुरू होगा।

12 को मनाएंगे श्री श्याम मंदिर गुरुसर धाम का जन्मोत्सव
हनुमानगढ़. श्री श्याम मंदिर गुरुसर धाम में 12 नवंबर को श्याम प्रभु खाटू वाले का जन्मदिन मनाया जाएग। श्याम भक्त अरुण अग्रवाल ने बताया कि श्याम प्रभु के लिए कोलकाता से फूल मंगवाए गए हैं। इन फलों से विशेष श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर पर आकर्षक लाइटिंग की जाएगी। जागरण रात्रि आठ बजे से शुरू होगा। श्रीगंगानगर के कलाकार पवन चलाना, अमित भाटिया म्यूजिकल ग्रुप तथा स्थानीय कलाकार दीपक गोयल कुमार नीरज संट्टू कालड़ा बाबा का गुणगान करेंगे। रात्रि बारह बजे मिल्क केक काटकर तथा भव्य आतिशबाजी कर श्याम प्रभु खाटू वाले का जन्मदिन मनाया जाएगा। छप्पन भोग तथा मिल्क केक का प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाएगा। श्याम भक्त अरुण अग्रवाल, पुजारी इंद्राज सेवदा तथा रामावतार सेवदा ने भक्तों से अपील की है कि समय पर पहुंचकर बाबा का गुणगान सुन अपनी मनोकामना पूरी करें।