हनुमानगढ़. श्री श्याम मंदिर गुरुसर धाम में 12 नवंबर को श्याम प्रभु खाटू वाले का जन्मदिन मनाया जाएग। श्याम भक्त अरुण अग्रवाल ने बताया कि श्याम प्रभु के लिए कोलकाता से फूल मंगवाए गए हैं। इन फलों से विशेष श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर पर आकर्षक लाइटिंग की जाएगी। जागरण रात्रि आठ बजे से शुरू होगा। श्रीगंगानगर के कलाकार पवन चलाना, अमित भाटिया म्यूजिकल ग्रुप तथा स्थानीय कलाकार दीपक गोयल कुमार नीरज संट्टू कालड़ा बाबा का गुणगान करेंगे। रात्रि बारह बजे मिल्क केक काटकर तथा भव्य आतिशबाजी कर श्याम प्रभु खाटू वाले का जन्मदिन मनाया जाएगा। छप्पन भोग तथा मिल्क केक का प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाएगा। श्याम भक्त अरुण अग्रवाल, पुजारी इंद्राज सेवदा तथा रामावतार सेवदा ने भक्तों से अपील की है कि समय पर पहुंचकर बाबा का गुणगान सुन अपनी मनोकामना पूरी करें।