scriptहनुमानगढ़ के पेंशनर्स हॉल में कार्यक्रम, बरसों की कमाई पूंजी खाते में कैसे रहे सुरक्षित, बुजुर्गों को बताई तरकीबें | city news | Patrika News
हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ के पेंशनर्स हॉल में कार्यक्रम, बरसों की कमाई पूंजी खाते में कैसे रहे सुरक्षित, बुजुर्गों को बताई तरकीबें

हनुमानगढ़. बरसों की कमाई पूंजी की हिफाजत को लेकर पेंशनर्स समाज को तकनीकी तौर पर शिक्षित होने की जरूरत है। आजकल साइबर ठग इतने चालाक हो गए हैं कि मोबाइल पर केवल एक क्लिक करने मात्र से आपका पूरा बैंक खाता जीरो हो सकता है।

हनुमानगढ़Nov 26, 2024 / 08:21 pm

Purushottam Jha

हनुमानगढ़ के पेंशनर्स हॉल में कार्यक्रम, बरसों की कमाई पूंजी खाते में कैसे रहे सुरक्षित, बुजुर्गों को बताई तरकीबें

हनुमानगढ़ के पेंशनर्स हॉल में कार्यक्रम, बरसों की कमाई पूंजी खाते में कैसे रहे सुरक्षित, बुजुर्गों को बताई तरकीबें

हनुमानगढ़. बरसों की कमाई पूंजी की हिफाजत को लेकर पेंशनर्स समाज को तकनीकी तौर पर शिक्षित होने की जरूरत है। आजकल साइबर ठग इतने चालाक हो गए हैं कि मोबाइल पर केवल एक क्लिक करने मात्र से आपका पूरा बैंक खाता जीरो हो सकता है। यह बात मंगलवार को जंक्शन में कलक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स हॉल में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कही। बैंक अधिकारियों ने कहा कि किसी भी ग्राहक के साथ फ्रॉड होने पर तत्काल बैंकों के टोल फ्री नंंबर पर सूचना देकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। ताकि बैंक स्टॉफ आपके खाते से लेनदेन को रोक सके। राजस्थान पेंशनर्स समाज हनुमानगढ़ जंक्शन के अध्यक्ष आरएल कक्कड़ ने कहा कि मेरे साथ भी फ्रॉड हो चुका है। इसलिए मैं अन्य पेंशनर्स से आग्रह करुंगा कि वह किसी अनजान संदेश पर क्लिक नहीं करें। आपके साथ ठगी नहीं हो, इसके लिए जरूरी है कि हमें इनका बखूबी ज्ञान हो। उन्होंने कहा कि आज विशेषज्ञ टीम ने बहुत सारी ऐसी जानकारी दी है, जिसको अमल में लाकर हम भविष्य में होने वाली किसी भी ठगी से बच सकते हैं। इसके अलावा बैंक की ओर से संचालित ऋण योजनाओं का लाभ उठाकर भी वृद्धजन आर्थिक तौर पर मजबूत हो सकते हैं। एसबीआई हनुमानगढ़ कार्यालय में सीनीयर एसोसिएट संचिता खुराना ने विभिन्न तरह से हो रहे साइबर फ्रॉड को लेकर जागरूक किया। खुराना ने फिशिंग लिंक, सिम स्वैप, सिम क्लोन, स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन, डिजिटल अरेस्ट स्केम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पेंशनर्स समाज के लोगों से आग्रह किया है वह आमतौर पर रूटीन की चर्चा में साइबर विषय पर जरूर बातचीत किया करें। इससे दूसरे बुजुर्ग भी इस तरह की ठगी से बच सकेंगे। इस मौके पर राजस्थान पेंशनर समाज के कोषाधिकारी रमेश कुमार दरगन, एसएन गुप्ता, रमेश रहेजा, एसबीआई के एजीएम सुनील श्योराण, सीनीयर मैनेजर मोहनलाल गुरनानी, सहायक प्रबंधक यतेंद्र ख्यालिया, बलवंत भादू, इंदरपाल कुमार, न्यू सिविल लाइन सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष कानाराम सिद्ध आदि ने कार्यक्रम संचालन में सहयोग दिया। पेंशनर्स समाज के कल्याण के लिए बैंक की ओर से संचालित ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
कोयला, गैस, पेट्रोल हो सकता है खत्म, सूरज की रोशनी हमेशा रहेगी
सहायक प्रबंधक बलवंद भादू ने पेंशनर्स से कहा कि कोयला, गैस और पेट्रोल भविष्य में खत्म हो सकता है। परंतु सूरज की रोशनी हमेशा रहेगी। इसलिए सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने को लेकर भी सबको जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने पीएम सौर ऊर्जा संयंत्र योजना के बारे में जानकारी देकर सबको अपने घरों में यह संयंत्र स्थापित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह स्कीम काफी अच्छी ही है। तीन किलोवॉट तक सरकार अच्छा अनुदान भी दे रही है। बैंकों की ओर से आसान ब्याज दरों में ऋण भी दिया जा रहा है। ऐसे में भविष्य में बिजली कट आदि से बचने के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। बिजली बेचने पर व्यक्ति की आमदनी भी होती है।

Hindi News / Hanumangarh / हनुमानगढ़ के पेंशनर्स हॉल में कार्यक्रम, बरसों की कमाई पूंजी खाते में कैसे रहे सुरक्षित, बुजुर्गों को बताई तरकीबें

ट्रेंडिंग वीडियो