scriptहनुमानगढ़ में एटीएम में टेंपरिंग कर नकदी चुराने का प्रयास, फुटेज में नजर आ रहे चोर | city news | Patrika News
हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ में एटीएम में टेंपरिंग कर नकदी चुराने का प्रयास, फुटेज में नजर आ रहे चोर

हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय सहित आसपास में लगे एटीएम को चोर लगातार निशाना बना रहे हैं।

हनुमानगढ़Dec 04, 2024 / 09:46 pm

Purushottam Jha

हनुमानगढ़ में एटीएम में टेंपरिंग कर नकदी चुराने का प्रयास, फुटेज में नजर आ रहे चोर

हनुमानगढ़ में एटीएम में टेंपरिंग कर नकदी चुराने का प्रयास, फुटेज में नजर आ रहे चोर

हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय सहित आसपास में लगे एटीएम को चोर लगातार निशाना बना रहे हैं। जंक्शन थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात को अज्ञात लोगों ने तीन स्थानों पर एसबीआई एटीएम में टेंपरिंग कर कैश चुराने की कोशिश की। हालांकि अज्ञात लोग अपने मकसद में कामयाब नहीं हुए। घटना का तत्काल पता चलने पर बैंक के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। पीछा करने पर बुधवार सुबह दो संदिग्धों को काबू करने की सूचना है। हालांकि पुलिस ने अभी आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की है। जानकारी के अनुसार दो अज्ञात लोगों ने मंगलवार रात्रि को जंक्शन में बस डिपो, चूना फाटक और शहीद भगतसिंह चौक के नजदीक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में टेंपरिंग की कोशिश की। उन्होंने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करते हुए रुपए निकलने वाली जगह पर प्लास्टिक की पट्टी लगा दी। ताकि अगर कोई ग्राहक रुपए निकलवाने आए तो उसे रुपए नहीं मिलेंगे। ग्राहक के जाने के बाद अज्ञात चोर उस पट्टी को हटाकर रुपए निकाल लेते। सूचना पर बैंक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें दो संदिग्ध एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ करते नजर आए। फिलहाल पुलिस दोनों संदिग्धों से पूछताछ में जुटी है।

Hindi News / Hanumangarh / हनुमानगढ़ में एटीएम में टेंपरिंग कर नकदी चुराने का प्रयास, फुटेज में नजर आ रहे चोर

ट्रेंडिंग वीडियो