scriptबैठक में बोले बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश पासवान, जनता का साथ मिले बगैर नशे का समूल नाश मुश्किल | city news | Patrika News
हनुमानगढ़

बैठक में बोले बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश पासवान, जनता का साथ मिले बगैर नशे का समूल नाश मुश्किल

हनुमानगढ़. बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश पासवान ने बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों की बैठक ली। इसमें बताया कि प्रत्येक जिले में क्राइम में उभर रहे नए ट्रेंड्स के संबंध में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कार्ययोजना बनाई जा रही है।

हनुमानगढ़Dec 05, 2024 / 07:03 pm

Purushottam Jha

बैठक में बोले बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश पासवान, जनता का साथ मिले बगैर नशे का समूल नाश मुश्किल

बैठक में बोले बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश पासवान, जनता का साथ मिले बगैर नशे का समूल नाश मुश्किल

हनुमानगढ़. बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश पासवान ने कलक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों की बैठक ली। इसमें बताया कि प्रत्येक जिले में क्राइम में उभर रहे नए ट्रेंड्स के संबंध में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कार्ययोजना बनाई जा रही है। उच्चाधिकारी जिलों में रात्रि विश्राम करेंगे। पुलिसकर्मियों से वार्ता कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। इसके लिए राज्य स्तर पर दो दिन का सेमीनार हो चुका है। इसी कड़ी में हनुमानगढ़ में पहली बार यह मीटिंग आयोजित की गई। विशेष तौर पर नारकोटिक्स की स्मगलिंग व ट्रांसपोर्टेशन को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा साइबर क्राइम के उभरते ट्रेंड पर चर्चा की गई। महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध व वाहन अधिनियम पर फोकस रहा। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए आईजी पासवान ने कहा कि बीएनएस की धारा लागू होने के बाद महिलाओं व बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों में कमी आई है। नशीले-मादक पदार्थांे की बरामदगी में भी वृद्धि हुई है। कोशिश रहेगी कि अपराधियों पर और लगाम लगाई जाएगी ताकि आने वाले समय में शांति व्यवस्था कायम रहे। आईजी ने कहा कि एसपी अरशद अली के बाद हनुमानगढ़ जिले में नारकोटिक्स व अवैध हथियारों के खिलाफ अच्छी कार्रवाई हुई है। टीम भावना के साथ सब लोगों को साथ लेकर कार्रवाई की गई है। इससे जनता में अच्छा संदेश गया है। उन्होंने बताया कि बीकानेर संभाग के चारों जिलों के पिछले दस सालों का आंकड़ा देखा जाए तो हेरोइन तस्करी के मामलों में सबसे ज्यादा कार्रवाई पिछले दो सालों में करते हुए सर्वाधिक मात्रा में हेरोइन जब्त की गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है और अवैध संपत्ति को नाश करने के साथ जब्ती की गई है। आंकड़े पुलिस के पक्ष में हैं लेकिन पुलिस मुख्यालय चाहता है कि चिट्टे के खिलाफ जन जागरण एवं जागरुकता पैदा की जाए। इसी संबंध में पुलिस पब्लिक पंचायत शुरू की गई थी। आने वाले समय में जनता को साथ लेकर प्राथमिकता तय कर वहां ध्यान केन्द्रित कर कार्रवाई की जाएगी। जब तक जनता का साथ नहीं होगा तब तक नशे को समूल रूप से नष्ट नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को तनावमुक्त रखने के लिए खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा तनावमुक्ति के संबंध में कक्षाएं भी आयोजित की जाती हैं। आने वाले समय में कांस्टेबल उपलब्ध होने पर नफरी में वृद्धि होगी। अधिकतम जाप्ते को फील्ड में लगाने की कोशिश रहती है। लाइन में लम्बे समय से लगे पुलिस कर्मियों को फील्ड में लगाया जाएगा।

Hindi News / Hanumangarh / बैठक में बोले बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश पासवान, जनता का साथ मिले बगैर नशे का समूल नाश मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो