scriptजनता के सहयोग से अपराध पर नियंत्रण संभव: डीएसपी नरपत चंद | CLG meeting at police station in sangaria | Patrika News

जनता के सहयोग से अपराध पर नियंत्रण संभव: डीएसपी नरपत चंद

locationहनुमानगढ़Published: Mar 08, 2019 09:16:52 pm

Submitted by:

Rajaender pal nikka

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

CLG meeting

जनता के सहयोग से अपराध पर नियंत्रण संभव: डीएसपी नरपत चंद

-संगरिया थाने में सीएलजी बैठक

-उतनी नफरी पुलिस थाना में नहीं है फिर भी पुलिस अपने सीमित संसाधनों से अपराधों पर लगाम कसने में प्रयासरत है

संगरिया. जब तक जनता पुलिस को अपराधों की सूचना देकर सहयोग नहीं करेगी तब तक अपराधों पर नियत्रंण नहीं हो सकेगा। ये बात नए डीएसपी नरपत चंद ने सीएलजी की बैठक के दौरान पुलिस थाना परिसर में गुरुवार शाम कही। उन्होंने कहा कि आज के दौर में अपराध करने में अपराधी हाईटेक हो गए हैं।
इन पर नियंत्रण के लिए जितना जाब्ता होना चाहिए उतनी नफरी थाना में नहीं है फिर भी पुलिस अपने सीमित संसाधनों से अपराधों पर लगाम कसने में प्रयासरत है। डीएसपी ने कहा कि लोगों को चाहिए वे अपने घरों, दुकानों व संस्थानों के बाहर उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरे लगाएं। उन्होने सीएलजी सदस्यों से परिचय लेते हुए उनसे पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया।
बैठक में ढाबां सरपंच गुरपास बराड़, एडवोकेट रविंद्र भोबिया, सुखपालसिंह, अरुण अरोड़ा, विरेंद्र लांबा, देवेंद्र भोबिया, लादूराम, मनफूल, विनोद, बलदेव सिंह सहित अन्य शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो