हनुमानगढ़

लगातार दूसरे दिन बरसे मेघ, बरसात ने गर्मी से दिलाई राहत

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. जिले में रविवार को लगातार दूसरे दिन मेघों की मेहरबानी रही। सुबह के वक्त मूसलाधार बारिश होने से गर्मी का असर थोड़ा कम हुआ। इससे पहले शनिवार शाम को तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान चने के आकार के ओले भी गिरे। इससे लोगों को तेज तपिश से राहत मिली।
 

हनुमानगढ़Jun 13, 2021 / 12:39 pm

Purushottam Jha

लगातार दूसरे दिन बरसे मेघ, बरसात ने गर्मी से दिलाई राहत

लगातार दूसरे दिन बरसे मेघ, बरसात ने गर्मी से दिलाई राहत
हनुमानगढ़. जिले में रविवार को लगातार दूसरे दिन मेघों की मेहरबानी रही। सुबह के वक्त मूसलाधार बारिश होने से गर्मी का असर थोड़ा कम हुआ। इससे पहले शनिवार शाम को तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान चने के आकार के ओले भी गिरे। इससे लोगों को तेज तपिश से राहत मिली। इस बरसात से कपास की फसल में सिंचाई पानी की कमी दूर होगी। खरीफ फसलों की बिजाई गति में तेजी आने की उम्मीद है। राजस्थान राज्य बीज निगम हनुमानगढ़ के संयंत्र प्रबंधक प्रणय कुमार महला ने बताया कि खरीफ सीजन को देखते हुए सभी तरह के बीज हमारे यहां उपलब्ध है। किसान अनुदानित दरों पर उपलब्ध बीज की खरीद यहां से कर सकते हैं। क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अलावा अधिकृत बीज विक्रेता फर्मों के पास बीज भिजवा दिए गए हैं। किसान नजदीक की फर्म या समिति से बीज प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि हमारे प्लांट पर मूंग की एमएच हाई ब्रिड वैरायटी के बीज उपलब्ध हैं। इसमें पांच से छह क्ंिवटल प्रति बीघा उपज होती है। यह बीज ३००० क्विंटल हमारे प्लांट पर उपलब्ध है। इसमें १५०० क्विंटल मूंग बीज अनुदानित दरों पर देने के लिए आवंटित है। अनुदानित दर पर ६७ रुपए प्रति किलो के हिसाब से मूंग बीज वितरित किया जाएगा। इसी तरह ग्वार में एचजी२० बीज ६० रुपए प्रति किलो मिलेंगे। यह बीज ८०० क्विंटल हमारे प्लांट पर उपलब्ध है। बाजरे की एचएचबी ६७ वैरायटी का बीज ८५ रुपए प्रति किलो मिलेंगे। इस वैरायटी के ५०० क्विंटल बीज की उपलब्धता है। सिंचित व असिंचित क्षेत्र के किसान अनुदानित बीज योजना का लाभ ले सकेंगे।

Home / Hanumangarh / लगातार दूसरे दिन बरसे मेघ, बरसात ने गर्मी से दिलाई राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.