हनुमानगढ़

कलक्टर ने साइकिल चलाकर दिया मतदान का संदेश

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Apr 23, 2019 / 08:31 pm

adrish khan

कलक्टर ने साइकिल चलाकर दिया मतदान का संदेश

कलक्टर ने साइकिल चलाकर दिया मतदान का संदेश
– स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन
– एडीएम, सीईओ जिला परिषद, आयुक्त सहित कई अधिकारियों ने चलाई साइकिल
हनुमानगढ़. लोकसभा चुनाव के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिला प्रशासन करवा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ( कलक्टर) जाकिर हुसैन ने साइकिल चलाकर आमजन से 6 मई को मतदान करने की अपील की। साथ ही यह संदेश भी दिया कि जब भी वोट डालने जाएं पहचान पत्र साथ ले जाएं। इस नारे की तख्ती जिला निर्वाचन अधिकारी की साइकिल पर लगी हुई थी। गौरतलब है कि इस बार मतदाता पर्चियों के जरिए कोई भी मतदाता वोट नहीं डाल पाएगा। मतदाता को इस बार मतदाता पहचान पत्र या अन्य 11 अन्य दस्तावेज जैसेे आधार कार्ड, राशनकार्ड इत्यादि में से कोई एक पहचान पत्र साथ लेकर जाना जरूरी होगा। साइकिल रैली का आयोजन टाउन में किले के पास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्कूल से चिल्ड्रन एकेडमी तक किया गया था। जिला निर्वाचन अधिकारी जाकिर हुसैन ने साइकिल चलाने से पहले साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी( एडीएम) अशोक असीजा, सीईओ जिला परिषद और स्वीप प्रभारी परशुराम धानका, नगर परिषद आयुक्त शैलेन्द्र गोदारा आदि ने भी साइकिल रैली में हिस्सा लिया। तीनों अधिकारी पूरे रास्ते साइकिल चलाते हुए चिल्ड्रन स्कूल पहुंचे। साइकिल रैली का समापन टाउन स्थित एनएम चिल्ड्रन एकेडमी में हुआ। वहां जिला निर्वाचन अधिकारी जाकिर हुसैन ने उपस्थित अधिकारियों, स्कूल प्रशासन, शिक्षकों व विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कई अधिकारी, कर्मचारी तथा नागरिक मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.